हाथरस-6 नवम्बर। उप क्रीड़ा अधिकारी ने अवगत कराया है कि जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स का आयोजन जिला स्पोटर््स स्टेडियम, हाथरस में दोपहर 2 बजे से व मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल्स का आयोजन महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम, अलीगढ़ में प्रातः 11 बजे से निम्नलिखित तिथियों में करायी जायेगी।
समन्वय सीनियर (इलीट) महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता का जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन 7 नवम्बर मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन 8 नवम्बर तथा प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 14 से 17 नवम्बर तक बुलन्दशहर में किया जायेगा। प्रदेशीय महिला टेनिस प्रतियोगिता का जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन 7 नवम्बर मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन 12 नवम्बर तथा प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 18 से 19 नवम्बर तक केडी सिंह, बाबू स्टेडियम, लखनऊ में किया जायेगा। प्रदेशीय महिला हॉकी प्रतियोगिता का जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन 7 नवम्बर मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल्स का आयोजन 8 नवम्बर तथा प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 20 नवम्बर तक गुरू गोविन्द सिंह, स्पोर्ट्स कॉलेज, लखनऊ में किया जायेगा। प्रदेशीय महिला जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन 8 नवम्बर को मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन 12 नवम्बर तथा प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 20 से 21 नवम्बर तक क्षे0खे0 कार्या0 आगरा में किया जायेगा। प्रदेशीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का जिलास्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन 8 नवम्बर मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन दिनांक 12 नवम्बर तथा प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 20 से 22 नवम्बर तक क्षे0खे0 कार्या. आगरा में किया जायेगा।
प्रदेशीय महिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन 8 नवम्बर मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल्स का आयोजन 13 नवम्बर तथा प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 21 से 22 नवम्बर तक क्षे0खे0 कार्या0 गोरखपुर में किया जायेगा। प्रदेशीय महिला बैडमिन्टन प्रतियोगिता का जिलास्तरीय चयन ट्रायल्स का आयोजन 8 नवम्बर मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन दिनांक 13 नवम्बर तथा प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 21 से 22.नवम्बर तक क्षे0खे0 कार्या0 गोरखपुर में किया जायेगा।
अतः प्रतियोगिता मंे भाग लेने वाले खिलाडियों द्वारा अपने साथ समस्त मूल प्रमाण पत्र तथा आयु सम्बन्धी प्रमाण-पत्र व आधार कार्ड की मूलप्रति व छाया प्रतिलिपि चयन/ ट्रायल्स में प्रतिभाग हेतु साथ में लाना अनिवार्य है।
लेटेस्ट न्यूज़
62 वर्षीय वृद्ध ने 8 वर्षीय बालक के साथ किया कुकर्म
December 4, 2024
6:25 pm
पिता ने बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की कराई रिपोर्ट दर्ज
December 4, 2024
6:08 pm
दहेज हत्यारोपी गिरफ्तार कर भेजे जेल
November 26, 2024
6:21 pm
गृह कलह के चलते पत्नी पर किया फावडा प्रहार पति हुआ फरार
November 24, 2024
5:22 pm
जिला व मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन कल से
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email