हाथरस-7 अगस्त। जिला अस्पताल परिसर से वाहन चोरी की वारदात की खबर से खलबली मच गई और एक तीमारदार ने अपनी मोपेड चोरी हो जाने की पुलिस से शिकायत की। पुलिस मोपेड की तलाश में जुट गई । लेकिन उक्त तीमारदार की मोपेड अस्पताल परिसर में ही खड़ी मिली और वह अपनी मोपेड को खड़ी करके भूल गया था।।
पिछले दिनों जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक जब जिला अस्पताल में भर्ती कुछ घायल कांवड़ियों को देखने आए थे। तब भी पुलिस अधीक्षक के समक्ष उनसे वाहन चोरी हो जाने की शिकायत की गई थी। एसपी ने जिला अस्पताल चौकी प्रभारी को फटकारा था। लेकिन आज फिर एक तीमारदार की मोपेड चोरी हो जाने की खबर से खलबली मच गई।।
जिला अस्पताल में आज जाहिद अली निवासी तरफरा दवा लेने के लिए आया था। इसी दौरान वाहन चोर उसकी मोपेड चोरी कर ले गए। मोपेड गायब पाकर वह काफी देर तक परेशान रहा। उसने अस्पताल की पुलिस चौकी पर पहुंचकर इसकी शिकायत की। पुलिस भी मोपेड की तलाश करती रही, लेकिन मोपेड नहीं मिली। इसके बाद वह निराश होकर वहां से लौट गया।। उक्त संबंध में थाना हाथरस गेट के एसआई अवधेश कुमार ने बताया कि उक्त तीमारदार अपनी मोपेड को दूसरी जगह खड़ी कर भूल गया था। जबकि उसकी मोपेड़ अस्पताल में ही खड़ी मिली है।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
जिला अस्पताल से मोपेड चोरी से खलबली: खड़ी मिली
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email