हाथरस- 5 अगस्त। जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस सहेली ने हरियाली तीज का त्यौहार ग्रुप के सभी सदस्यों के साथ मिलकर बड़ी धूमधाम से मनाया गया। ग्रुप के सभी सदस्यों ने गेम खेल कर तीज क्वीन निकाली गई। तीज क्वीन ग्रुप की सदस्य मीनू वाष्र्णेय को बनाया गया और उनको ताज पहना कर व गिफ्ट देकर उनका सम्मानित भी किया।
इस मौके पर सभी सदस्यों ने मिलकर हाउजी गेम खेला और फिर इसके बाद सभी ने सावन के गीतों पर सुंदर नृत्य किया। श्रीमती सुमन मेहरा ने जो कि पॉलिटेक्निकल कॉलेज में रहती है और वहां उन्होंने अपना गार्डन बनाया हुआ है। उसी गार्डन की तुलसी के पौधे ग्रुप की सभी सदस्यों को वितरित किए गये। ग्रुप द्वारा उनको पटका पहनाकर व गिफ्ट देकर उनका सम्मानित किया। सभी सखियों ने मिलकर एक दूसरे को झूला भी झुलाया।
अध्यक्ष मधु अग्रवाल ने हरियाली तीज पर सभी सखियों को सुंदर गिफ्ट में कड़े वितरित किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में वाइस प्रेसिडेंट गुंजन दीक्षित, यूनिट डायरेक्टर सीमा वाष्र्णेय, चार्ट प्रेसिडेंट मंजू लता वाष्र्णेय, चार्ट सेक्रेटरी रजनी आंधीवाल, आईपीपी माधवी पचैरी, अध्यक्ष मधु अग्रवाल, सचिव शालिनी वाष्र्णेय, कोषाध्यक्ष प्रीति वाष्र्णेय, उपाध्यक्ष इंटरनल मीनाक्षी शर्मा, उपाध्यक्ष एक्सटर्नल इंदु शर्मा, मीडिया प्रभारी शालिनी पोद्दार, आशा शर्मा, रेखा अग्रवाल, लीला खंडेलवाल, मधुबाला, गुंजन गर्ग, मीरा, रेनू जैन, ईशा, मीनू, अनुपम, सविता, अनीता, सुमन, नेहा अग्रवाल, सुनीता, रश्मि आदि का सहयोग भरपूर रहा।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
जायंट्स सहेली ने हरियाली तीज त्यौहार मनाया धूमधाम से मनाया
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email