हाथरस-27 सितंबर। जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस सहेली ने जायंट्स सेवा सप्ताह के चलते हुए महान दिवस अलीगढ़ रोड पर एक रेस्टोरेंट में धूमधाम से मनाया गया। महान दिवस में सेंट्रल कमेटी मेंबर बौ.ब्रजमोहन शर्मा , स्पेशल कमेटी मेंबर अशोक अग्रवाल, फेडरेशन ऑफिसर मदन मोहन, वाइस प्रेसिडेंट गुंजन दीक्षित, यूनिट डायरेक्टर सीमा वाष्र्णेय, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सोनल अग्रवाल, अध्यक्ष मधु अग्रवाल, सचिव शालिनी वाष्र्णेय, कोषाध्यक्ष प्रीति वाष्र्णेय को आमंत्रित कर उनका पटका पहनाकर व गिफ्ट देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में ग्रुप के 10 पास्ट प्रेसीडेंटों का पटका पहनाकर व गिफ्ट देकर सम्मान किया गया। ग्रुप की मेंबर शालिनी पोद्दार जिन्होंने बहुत सुंदर तरीके से एमोशी की, उनको भी पटका पहनाकर व गिफ्ट देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान ग्रुप की मीडिया कवरेज को देने वाले मीडिया बंधुओं को भी सम्मानित किया गया। ग्रुप के सेंट्रल कमेटी मेंबर बौ.ब्रजमोहन शर्मा ने मीडिया बंधुओं का पटका पहनाकर व गिफ्ट देकर सम्मान किया। इसके पश्चात तीन मुख्य अतिथियों डॉ. दीपा शर्मा, अरुण उपाध्याय, राम गोपाल अग्रवाल का पटका पहनाकर व गिफ्ट देकर सम्मान किया और उन्होंने ग्रुप को अपने अपने बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए अध्यक्ष मधु अग्रवाल ने जायंट्स सेवा सप्ताह में किए गए अपने सभी सेवा कार्यों के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सेंट्रल कमेटी मेंबर बौ. ब्रजमोहन शर्मा, स्पेशल कमेटी मेंबर अशोक अग्रवाल, फेडरेशन ऑफिसर मदन मोहन, वाइस प्रेसिडेंट गुंजन दीक्षित, यूनिट डायरेक्टर सीमा वाष्र्णेय, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सोनल अग्रवाल, आईपीपी माधवी पचैरी, अध्यक्ष मधु अग्रवाल, सचिव शालिनी वाष्र्णेय, कोषाध्यक्ष प्रीति वाष्र्णेय, उपाध्यक्ष मीनाक्षी शर्मा, उपाध्यक्ष इंदु शर्मा, मीडिया प्रभारी शालिनी पोद्दार, रेखा अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, रजनी आंधीवाल, आशा शर्मा, लीला खंडेलवाल, नीलम गुलाटी, मीनू, अनुपम, मीरा अग्रवाल आदि का भरपूर सहयोग रहा।
लेटेस्ट न्यूज़
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
दबंग प्रधानपति ने रास्ते में बनाया घर का चबूतरा
October 3, 2024
6:50 pm
बत्तीस क्वाटर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 2, 2024
5:19 pm
दो बारंटी गिरफ्तार कर भेजे जेल
September 29, 2024
6:30 pm
जायंट्स ग्रुप सहेली ने धूम धाम से मनाया महान दिवस
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email