हाथरस -7 अगस्त। जॉयंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस गूंज के तत्वावधान में अलीगढ़ रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में हरियाली तीज की पूर्व संध्या पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं मित्रता दिवस भी मनाया गया।
सर्वप्रथम यूनिट डायरेक्टर सीमा वाष्र्णेय ने गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। हरियाली तीज का पर्व सुहागन महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए संस्था की सभी मातृशक्ति ने शिवपार्वती की पूजा अर्चना कर अपने अचल सुहाग की प्रार्थना की। मित्रता दिवस सप्ताह भी चल रहा है और सभी सखियों ने आपस में एक दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर हमेशा एक दूसरे के दिल से जुड़े रहने की कामना की।
कार्यक्रम में मस्ती भरे गेम्स भी खेले गये। विशेष आकर्षण रागिनी वाष्र्णेय, प्रभा वाष्र्णेय, सीता वाष्र्णेय, रेखा अग्रवाल, कुसुम वाष्र्णेय द्वारा नृत्य प्रस्तुतियां एवं झूला झूलते समय मल्हार एवं हंसी ठिठोली रही। तीज महारानी की उपाधि से श्वेता वाष्र्णेय एवं सीमा वाष्र्णेय को सुशोभित किया गया। अंत में अध्यक्ष दीप्ति वाष्र्णेय ने सभी सखियों को तीज की शुभकामनाएं दीं एवं समारोह को सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम को सुंदर बनाने में वाइस प्रेसिडेंट गुंजन दीक्षित, यूनिट डायरेक्टर सीमा वाष्र्णेय, अध्यक्ष दीप्ति वाष्र्णेय, सचिव माधुरी वाष्र्णेय, कोषाध्यक्ष रितु वाष्र्णेय, आंतरिक उपाध्यक्ष श्वेता वाष्र्णेय, चित्रा गोयल, नमिता गोयल, श्वेता वाष्र्णेय, मीनाक्षी शर्मा, प्रमिला गौड, मोहिता पोद्दार, सीता वाष्र्णेय, रेखा अग्रवाल, कल्पना वाष्र्णेय, सीमा शर्मा, प्रभा वाष्र्णेय, कुसुम वाष्र्णेय, रागिनी वाष्र्णेय, भावना माहेश्वरी, नेहा अग्रवाल आदि का सहयोग रहा।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
जायंट्स गूंज ने मनाया हरियाली तीज महोत्सव एवं मित्रता दिवस
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email