हाथरस- 21 सितंबर। जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस गूंज द्वारा रक्त के अभाव में किसी की जान न जाए और किसी को जीवन दान दिया जा सके की परिकल्पना को लेकर कल 22 सितंबर को बागला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पर विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। रक्तदान शिविर कल प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा।
विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को लेकर जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस गूंज की अध्यक्ष दीप्ति वाष्र्णेय ने जानकारी देते हुए रक्तदानियों से अपील की है कि रक्तदान शिविर में भागीदारी कर पुण्य के भागी बने। उन्होंने कहा है कि देश भर में लाखों ऐसे मरीज हैं ,जिन्हें खून की जरूरत होती है। परंतु खून न मिल पाने पर असामयिक रूप से मौत के मुंह में चले जाते हैं। एक यूनिट रक्त से तीन व्यक्तियों की जिंदगी बचाई जा सकती है और रक्तदान करना खुद के स्वास्थ्य के लिए भी बहुत अच्छा रहता है। इसलिए आप स्वयं तो रक्तदान करें ही, साथ ही दूसरों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करें।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
जायंट्स गूंज का विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कल
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email