हाथरस-23 सितम्बर। श्री दाऊजी महाराज के प्रांगण में स्थित जाट शिविर में आयोजित मेधावी छात्र एवं छात्रा, अधिवक्ता, उद्यमी, पहलवान, खिलाड़ी एवं गणमान्य नागरिकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में डॉ महावीर सिंह छांैकर प्राचार्य, विशिष्ट अथिति धर्मवीर सिंह, अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य फौरन सिंह के द्वारा की गई। मुख्य अतिथि का स्वागत जाट महासभा के जिला अध्यक्ष प्रमेंद्र गावर, कोषाध्यक्ष रामकुमार वर्मा, महामंत्री राजेश चैधरी, शिविर संयोजक कप्तान सिंह ठेनुआ, नितिन चैधरी, अशोक चैधरी, संदीप चैधरी के द्वारा साफा एवं माला पहनकर स्वागत किया गया। जिसमे हाईस्कूल के छात्रों को 80 प्र्रतिशत से अधिक एवं इंटरमीडिएट के छात्र 70 प्रतिशत से अधिक के बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया एवं गणमान्य नागरिकों को तस्वीर एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश चैधरी ने किया।
इस अवसर पर नितिन चैधरी, अशोक चैधरी, रवि चैधरी, गुनेन्द्रे सिंह, अनुज चैधरी, राहुल चैधरी, वीरेन्द्र सिंह, चन्द्र वीर सिंह, योगेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
दबंग प्रधानपति ने रास्ते में बनाया घर का चबूतरा
October 3, 2024
6:50 pm
बत्तीस क्वाटर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 2, 2024
5:19 pm
दो बारंटी गिरफ्तार कर भेजे जेल
September 29, 2024
6:30 pm
जाट शिविर में छात्रों को किया सम्मानित
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email