Explore

Search
Close this search box.

Search

December 5, 2024 10:50 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जवाहर स्मारक इण्टर कालेज में यातायात जागरूकता गोष्ठी के आयोजन पर सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विचार डाला

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-11 नवम्बर। समाजसेवी श्रुति मिश्र के संयोजकत्व में मीतई स्थित जवाहर स्मारक इंटर कॉलेज में यातायात जागरूकता गोष्ठी आयोजित हुई। विद्यालय प्रबंधक शशि प्रभा शर्मा की अध्यक्षता में हुई गोष्ठी की मुख्य अतिथि चंदपा कोतवाली प्रभारी विपिन चैधरी थी चंदपा कोतवाली प्रभारी विपिन चैधरी ने कहा कि वर्तमान में सोशल मीडिया के युग में लोगों के ज्ञान का दायरा व्यापक है उन्हें तमाम जानकारियां तो होती है मगर समस्या यह है कि तमाम लोग नियमों का अनुपालन नहीं करते उन्होंने सड़क सुरक्षा के विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिया। साथ ही यातायात वॉरियर्स की भूमिका निभाने का छात्र-छात्राओं को आह्वान किया सतरुद्र प्रकाश यादव ने जेब्रा लाइन के बारे मे बताया साथ ही सड़क पर चलते समय कान में लीड ना लगने व बात करते हुए समानांतर साइकिल ना चलने का आह्वान किया।
कार्यक्रम संयोजक व सामाजिक संस्था मानव कल्याण की युवा शाखा की जिला अध्यक्ष श्रुति मिश्र ने कहा कि इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण और क्या होगा कि 21वीं सदी में यह बताने की आवश्यकता पड़ रही है की सड़क पर कैसे चल जाए उन्होंने विभिन्न यातायात नियमों के बारे में बताते हुए यातायात नियमों का पालन करने की अपील की पर्यावरण सुरक्षा संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भवतोष मिश्र ने कहा इस तरह के कार्यक्रमांे का मकशद लोगों को यातायात नियमों के बारे में अवगत कराना तथा पालन करने के लिए प्रेरित करना होता है। जिससे यातायात नियमों का उल्लंघन करने के चलते होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाकर सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली भारी जन व धन हानि को जा सके। छात्रा पिंकी व भावना ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर अरुण कुमार शर्मा, राकेश कुमार मिश्रा, शिव कुमार शर्मा, डा सबी साहू, पूनम शर्मा, गौरी शर्मा, सुभाष चंद्र शर्मा, मुकेश बाबू शर्मा, अचलेश कुमार, दीपक कुमार, दीपचंद, विपिन दुबे, आशीष कुमार, जितेंद्र कुमार, देवेंद्र, अजय कुमार, सरोज, मनोज पहलावत, राजेश कुमार आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में नरेंद्र तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर