Explore

Search
Close this search box.

Search

October 5, 2024 7:46 am

लेटेस्ट न्यूज़

जलभराव को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने जलेसर सिकंदराराऊ मार्ग पर लगाया जाम

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

ईशन नदी का जलस्तर बढ़ने से 28 गांव में बाढ़ के हालात

सिकंदराराऊ। पांच दिन पूर्व हुई बरसात तो थम गई । किंतु ईशन नदी का अचानक जलस्तर बढ़ने से सिकंदराराऊ व हसायन क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं । हजारों हजारों बीघा फसल जलमग्न हो गई है और कई घरों में पानी भर गया है । जिससे लोग खासे परेशान हैं । इसके विरुद्ध सोमवार को सैकड़ों लोगों ने जलेसर सिकंदराराऊ मार्ग स्थित भैंकुरी चौराहे पर वाहनों को आड़ा तिरछा खड़ा कर जाम लगा दिया । जिससे जलेसर मार्ग पर वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई । उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कर जाम को खुलवाया । बतादे कि ईशन नदी के उफान लेने से क्षेत्र में बाढ़ सी आ गई है । जगह जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है । 28 गांवों के लोग जलभराव होने के कारण बेहद परेशान है । इन लोगो के सामने अपने खाने पीने एवं पशुओं के चारे तक के लाले पड़ने शुरू हो गए है । गली मोहल्लों में जलभराव हो रहा है । बरसात का पानी अभी तक घरों में भरा पड़ा है । सोमवार को भैंकुरी चौराहे पर गांव भैंकुरी , बरसामई, नगला डंडा , मेंदामई नगला सकत, बाड़ी आदि के आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा दिया । सैकड़ो लोग नारेबाजी करते हुए सड़क पर बैठ गए और जल निकासी की मांग करने लगे। जलभराव ने लोगो का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है । हजारों बीघा फसल जलमग्न हो गई है । सूचना पर एसडीएम धर्मेंद्र सिंह चौहान, सीओ श्याम वीर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए । अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जलभराव को जल्द ही दूर किया जाएगा । आसन के बाद प्रदर्शनकारी जाम खोलने को राजी हो गए और इसके बाद यातायात सुचारू हो सका। जलेसर सिकंदराराऊ मार्ग पर जाम लगने से कई घंटो तक वाहनों में फंसे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा ।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर