Explore

Search
Close this search box.

Search

December 5, 2024 9:56 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जलभराव के विरोध में लोगों का विरोध प्रदर्शन:आक्रोश: पुतला फूंका

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस-26 नबम्बर। शहर के कामरेड भगवानदास मार्ग मुरसान गेट स्थित करबला रोड़ से कोटा रोड पर भारी जलभराव से जहां पैदल निकलना बेहद मुश्किल है, वही आज सुबह स्कूल जा रही एक बच्ची सड़क पर भरे पानी में गिर गई, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों और स्कूल जाने वाले बच्चों के अभिभावकों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया। क्षेत्रीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका।
करबला रोड पर आज सुबह स्कूल जा रही बालिका के जलभराव में गिर जाने के कारण उसके घायल हो जाने पर घायल बच्ची को तुरंत स्थानीय लोगों ने उठाकर अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका उपचार कराया गया। बच्ची की स्थिति देखकर वहां मौजूद लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। आक्रोशित लोगों ने सभी जनप्रतिनिधियों के पुतले फूंके और उनकी निष्क्रियता पर सवाल उठाए। स्थानीय लोगों ने कहा कि यह शर्मनाक है कि सालों से जलभराव की समस्या बनी हुई है, लेकिन इसे हल करने की ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। जलभराव से हो रही परेशानी और इस दुर्घटना को लेकर लोगों ने तीखी आलोचना की। स्थानीय निवासी और अभिभावकों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि समस्या का शीघ्र हल करायें। जनता ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही जलभराव की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर