सिकंदराराऊ । मंगलवार की सुबह मौसम ने फिर करवट बदल ली । तेज हवाओं के साथ हुई बरसात से लोगो को उमस भरी गर्मी से राहत मिली । जरा सी देर हुई बरसात से कस्बा ताल तलैया के रूप में तब्दील हो गया । जिसके चलते लोगो को गंदे पानी के मध्य होकर गुजरना पड़ा । जलभराव होने से लोगो को खासी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा । मंगलवार की सुबह अचानक आसमान में काले काले छाने लगे और तेज हवाएं चलने गई । तेज हवाओं के साथ साथ बरसात होने लगी । जरा सी बरसात से कस्बा के मोहल्ला बगिया बारहसैनी, नयागंज बाजार , पुरानी सब्जी मंडी रोड , हुरमतगंज, खिजरगंज, पूरनगंज आदि स्थानो पर नाले नालियों का गंदा पानी सड़कों पर हिंडोले भरने लगा। सड़को हिंडोले भर रहे गंदे पानी के बीच लोगो को मजबूरन गुजरना पड़ा। बरसात के कारण नाले नालियों का गंदा पानी दुकानों एवं घरों में भी भर गया । जगह जगह जलभराव होने से लोगो को भारी परेशानियों से जूझना पड़ा । मात्र दस मिनट हुई बरसात के बाद आसमान में काले काले बादल छाए रहे । बरसात के होने से लोगो को गर्मी से निजात मिला । बरसात होने से मौसम सुहाना हो गया । बरसात ने नगर पालिका के सफाई व्यवस्था के दावों की पोल खोलकर रख दी । इस बार नगर पालिका द्वारा मानसून से पूर्व कस्बा के नालों की साफ सफाई नही कराई गई है । जिसके चलते कस्बा में जगह जगह जलभराव होने लगता है ।