Explore

Search
Close this search box.

Search

September 10, 2024 1:46 pm

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

जनपद जनक पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय को द्वितीय पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सिकन्द्राराऊ- 2 सितम्बर। कस्बा की पुरानी तहसील रोड स्थित शिशु शिक्षा मंदिर पेड़ वाले स्कूल में जनपद जनक पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय की द्वितीय पुण्यतिथि पर उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए पुण्यतिथि मनाई गई और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर सामान्य ज्ञान एवं पहाड़ा प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पूर्व ऊर्जा मंत्री स्वर्गीय रामवीर उपाध्याय ने का हाथरस को जनपद बनाने और उसके विकास में अभूतपूर्व योगदान है। उन्होंने हाथरस की जनता की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए हाथरस को जिला बनाया और जिला बनाने के बाद समस्त जिला स्तरीय कार्यालय स्थापित करने के साथ-साथ विकास कार्यों को गति प्रदान की। जिले का सर्वांगीण विकास कराया । बिजली के क्षेत्र में स्वर्गीय रामवीर उपाध्याय ने अभूतपूर्व ढंग से कार्य कराए। जरूरत के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली घरों की स्थापना की गई। मशीनों की क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ नई मशीन और उपकरण उपलब्ध कराए गए। उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। उन्होंने बिना किसी भेदभाव के सभी जाति वर्ग के लोगों की सेवा की। वह हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य नरेश चतुर्वेदी, मनोज उपाध्याय, श्रीकृष्ण दीक्षित, राजीव चतुर्वेदी, शरद शर्मा, के.के शर्मा, प्रांजल चतुर्वेदी, शिवम दीक्षित, उत्कर्षवर्ती पाठक, आशुतोष उपाध्याय, विवेक धनगर, अनिल उपाध्याय, प्रमोद बघेल, अर्चना यादव, प्रीति,स्वेच्छा, अनम मलिक, श्यामदत्त उपाध्याय, श्रेया पाठक, निशा शर्मा आदि मौजूद थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर