Explore

Search
Close this search box.

Search

October 9, 2024 10:38 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जनपद के नए जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने लिया चार्जःदाऊ बाबा के किए दर्शन

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-16 सितम्बर। जनपद के नये जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। अभी तक उनकी तैनाती हमीरपुर में जिलाधिकारी के रूप में थी। नवागढ़ जिलाधिकारी ने कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही वह अपने प्रशासनिक कार्यों में जुट गए हैं। जनपद के नए जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय के आगमन पर पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक और उपजिलाधिकारी सदर ने उनका बुके भेंटकर स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली। इस दौरान अन्य सभी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भी जिलाधिकारी का स्वागत व सम्मान किया गया।
जनपद के नवागत जिलाधिकारी 2014 बैच के आईएएस राहुल पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार पहुंचकर डबल लॉक में जरूरी अभिलेखों पर हस्ताक्षर कर जिले के 34वें जिलाधिकारी के रूप में विधिवत कार्यभार ग्रहण किया है। नवागत जिलाधिकारी ने कार्यभार ग्रहण करने की औपचारिकता को पूरा करने के साथ ही दस्तावेजों का मिलान किया। इसके बाद जिलाधिकारी ने मंदिर श्री दाऊजी महाराज पहुंचकर दर्शन किए और मेला क्षेत्र का भ्रमण भी किया।
शासन ने जनपद के जिलाधिकारी आशीष कुमार का विशेष सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के रूप में तबादला कर दिया है। राहुल पांडेय को हमीरपुर से यहां जिलाधिकारी के रूप में स्थानांतरित किया है। तत्कालीन जिलाधिकारी आशीष कुमार केवल ढाई माह ही जिले में डीएम के रूप में कार्यरत रहे। उनके चार्ज संभालने के कुछ दिन बाद ही जिले में भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ हादसा हो गया था और इसमें 123 लोगों की जान गई थी। माना जा रहा है कि इसी हादसे की वजह से उनका तबादला हुआ है।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर