हाथरस-23 सितम्बर। जिले में भेड़िए के हमले की अफवाहों ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी है। सासनी क्षेत्र के गांव नगला रामबल में एक जंगली जानवर ने 4 लोगों पर हमला कर दिया, जिससे उनकी स्थिति गंभीर हो गई। जंगली जानवर के हमले से ग्रामीणों में भारी हड़कंप मच गया है।।। सासनी क्षेत्र के गांव नगला रामबल में एक जंगली जानवर ने 4 लोगों पर हमला कर दिया और घायलों में गीता देवी, भूरी सिंह, विजेंद्र और अन्य शामिल हैं। घटना के बाद सभी का उपचार कराया गया है।
बताया जाता है घटना के वक्त गीता देवी खेत में चारा काटने गई थीं, तभी अचानक जानवर उन पर हमला कर दिया। अन्य ग्रामीणों के शोर मचाने पर जानवर भाग गया। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक जांच में पाया गया है कि जिस जानवर के पद चिन्ह मिले हैं, वे भेड़िए के नहीं हैं। उनके अनुसार, यह किसी कुत्ते या अन्य छोटे जानवर का काम हो सकता है।।
सिकंद्राराऊ क्षेत्र के गांव नगला हंसराज में भी कुछ दिन पहले ग्रामीणों ने भेड़िए जैसा जानवर देखा था और इसकी सूचना वन विभाग को दी थी। हालांकि, वहां भी भेड़िए के पैर के निशान नहीं मिले थे। ऐसे में वन विभाग के अधिकारियों ने साफ किया है कि भेड़िए के हमले की अफवाहें बेबुनियाद हैं।
घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण अब इस बात को लेकर चिंतित हैं कि यदि फिर से ऐसा जानवर उनके आसपास आया, तो स्थिति गंभीर हो सकती है। वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है और बताया कि वे स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं।।
इस घटना ने क्षेत्र में जानवरों की गतिविधियों को लेकर पुनः चर्चा शुरू कर दी है। प्रशासन और वन विभाग को चाहिए कि वे इस मुद्दे पर उचित कार्यवाही करें ताकि ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।