हाथरस- 26 सितम्बर। थाना सहपऊ क्षेत्र के गांव रसगवां स्थित डीएलपी पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ने वाले छात्र कृतार्थ कुशवाहा हत्याकांड का आज पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। छात्र कृतार्थ के परिजनों एवं ग्रामीणों आदि ने आज ही हत्या के खुलासे की मांग को लेकर पुलिस कप्तान से मिलकर मांग की गई थी।।
उल्लेखनीय है कि गत 23 सितम्बर को थाना सहपऊ पर वादी श्रीकृष्ण कुमार की तहरीरी सूचना पर उनके 11 वर्षीय पुत्र कृतार्थ की हत्या के सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता(बी.एन.एस.) अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना की रिपोर्ट में स्कूल प्रबंधक दिनेश बघेल एवं अन्य अज्ञात लोगों को नामजद किया गया था तथा अभियोग में विवेचना के क्रम में साक्ष्य संकलन के दौरान अन्य आरोपीगणों के नाम प्रकाश में आये।।
पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्राधिकारी सादाबाद के नेतृत्व में थाना सहपऊ पुलिस को अभियोग में नामजद/प्रकाश में आये आरोपीगणों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में आज थाना सहपऊ पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत एक बच्चे छात्र की हत्या की घटना का सफल खुलासा करते हुये अभियोग से संबन्धित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।गिरफ्तार आरोपियों में रामप्रकाश सोलंकी पुत्र स्व. लीला सिंह निवासी मौहल्ला गौतम नगर सादाबाद, स्कूल प्रबंधक दिनेश बघेल पुत्र जशोधन सिह उर्फ भगतजी निवासी ग्राम रसगवां , जशोधन सिह उर्फ भगतजी पुत्र डोरीलाल निवासी ग्राम रसगवा, लक्ष्मण सिह पुत्र राधेश्याम निवासी बढा लहरोली घाट थाना बल्देव मथुरा, वीरपाल सिह उर्फ वीरू पुत्र रघुवीर सिह निवासी ग्राम बंका थाना मुरसान हैं।।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनीष चिकारा थाना सहपऊ मय टीम शामिल थे।