हाथरस-30 सितम्बर। थाना चंदपा क्षेत्र के गांव तुरसैन निवासी 11 वर्षीय मासूम छात्र कृतार्थ कुशवाहा की थाना सहपऊ क्षेत्र के गांव रसगंवा स्थित डीएल पब्लिक स्कूल में पढ़ने एवं स्कूल के ही हॉस्टल में रहने के दौरान स्कूल प्रबंधक पिता पुत्र सहित अन्य लोगों द्वारा छात्र की तंत्र विद्या के तहत बलि देने को गला घोंट कर हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद छात्र कृतार्थ के घर तमाम राजनीतिक दलों के लोगों द्वारा पहुंचकर शोक संवेदनायें व्यक्त की जा रही है और उक्त कृत्य की घोर निंदा के साथ आरोपियों को सख्त से सख्त सजा व कार्यवाही की मांग की जा रही है।
गांव तुरसेन निवासी श्रीकृष्ण कुशवाहा पुत्र मानसिंह कुशवाहा के 11 वर्षीय पुत्र कृतार्थ कुशवाहा थाना सहपऊ क्षेत्र के गांव रसगंवा स्थित डीएल पब्लिक स्कूल में पढ़ता था और स्कूल के ही हॉस्टल में रहता था और गत 23 सितंबर को उसकी तंत्र विद्या के चलते गला घोंट कर हत्या कर दी गई थी और स्कूल प्रबंधक एवं अन्य स्टाफ द्वारा छात्र की लाश को कहीं ठिकाने लगाने के उद्देश्य से कार में डालकर ले जाया जा रहा था। तभी परिजनों द्वारा स्कूल प्रबंधको कार सहित पकड़ लिया गया था और उक्त मामले में प्रबंधक सहित पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
उक्त घटना के बाद छात्र कृतार्थ कुशवाहा के घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वाले लोगों एवं राजनीतिक दलों का आना-जाना लगा हुआ है और इसी क्रम में महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिशा निर्देश पर महान दल का प्रतिनिधि मंडल गांव तुरसैन पहुंचा और पीड़ित परिवार से मिला और घटना के बारे में जानकारी ली। घटना को लेकर परिवार को सांत्वना दी।
इस दौरान महान दल के नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार में समाज के ऊपर अत्यचार बढ़ता जा रहा है और न्याय नहीं मिल रहा और महान दल परिवार सरकार से मांग करता है कि परिवार को न्याय मिले और आर्थिक मदद भी मिले।
सादाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता मथुरा प्रसाद कुशवाहा भी अपनी पूरी टीम के साथ छात्र कृतार्थ के घर पहुंचे और उन्होंने भी घटना पर भारी शोक एवं संवेदना व्यक्त करते हुए उक्त कृत्य की घोर निंदा की और उन्होंने शासन प्रशासन से मांग की है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाए।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
छात्र कृतार्थ के घर कांग्रेस व महान दल ने जताया शोकःनिंदा
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email