Explore

Search
Close this search box.

Search

September 14, 2024 7:18 am

लेटेस्ट न्यूज़

छात्रों का भविष्य उज्जवल होगा सुखनन्दन के देहदान से

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस-3 सितम्बर। यह सत्य है कि देहदान महादान होता है। प्रेम रघु आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पीटल में देहदान कर्तव्य संस्था के द्वारा संस्था के प्रथम सदस्य ओजोन निवासी 95 वर्षीय सुखनन्दन का देहदान किया गया। इसके अतिरिक्त उनके नेत्रदान जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज, अलीगढ मे किया गया, उनके इस महादान से दो लोगों को आखों को रोशनी मिलेगी तथा प्रेम रघु आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पीटल के छात्रों को चिकित्सा अध्ययन के सहयोगी बनेगें। अलीगढ स्थित देहदान कर्तव्य संस्था इस तरह के सामाजिक कार्याें मे बढ चढकर कार्य करती है। संस्था के अध्यक्ष डा. गौड ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा 83वाॅं नेत्रदान व 23वाॅ देहदान है। उन्होंने कहा कि लोगों कों इस प्रकार के कार्यों के लिए जागरूक रहना चाहिये। प्रेम रघु आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पीटल द्वारा देहदान प्राप्त करने के बाद संस्था के चैयरमेन डा. पीपी सिंह, डा. भरत शर्मा; डिप्टी डायरेक्टर व सभी शिक्षकगण व छात्र-छात्राओं ने फूलमाला चढाकर अभिनन्दन किया व उनके परिजनों का आभार व्यक्त किया।
देहदान कर्तव्य संस्था के अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए, उनके उज्जवल भविष्य कि कामना के साथ-साथ इस महान कार्य के लिए हृदय से आभार प्रगट किया।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर