सिकन्द्राराऊ-12 नवंबर। कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला सरदार में चोरी के शक में दुकानदार ने तीन बच्चों की सरिया आदि से मारपीट कर दी । पीड़ित पिता ने मामले से पुलिस को अवगत कराया है। बच्चों को मारपीट करने का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।
कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए संजीव कुमार निवासी गांव खेड़ा कचैरा ने रिपोर्ट में आरोप लगाते हुए कहा है कि उसका 10 वर्षीय पुत्र अमित गांव के ही 10 वर्षीय अरनव और 11 वर्षीय बादल के साथ खेत पर जा रहा था । रास्ते में गांव नगला सरदार स्थित जिला पंचायत सदस्य सोनू चैहान के मकान में किराए पर दुकान चला रहे आमोद कुमार की दुकान पर तीनों बच्चे सामान लेने को रूक गए। इस दौरान दुकानदार आमोद कुमार अपनी दुकान पर झाड़ू लगा रहा था। तभी एक 10 का नोट कहीं उड़कर गिर गया। दुकानदार आमोद कुमार ने बच्चों को जाति सूचक गालियां देते हुए तीनों बच्चों पर चोरी का आरोप लगाया। आरोपी ने तीनों बच्चों को जिला पंचायत सदस्य सोनू चैहान के मकान में बंद कर सरिया से पीटा। जिससे तीनों बच्चों के चोट आयी है । घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ । वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने गहनता से मामले की जांच कर आरोपी आमोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
लेटेस्ट न्यूज़
62 वर्षीय वृद्ध ने 8 वर्षीय बालक के साथ किया कुकर्म
December 4, 2024
6:25 pm
पिता ने बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की कराई रिपोर्ट दर्ज
December 4, 2024
6:08 pm
दहेज हत्यारोपी गिरफ्तार कर भेजे जेल
November 26, 2024
6:21 pm
गृह कलह के चलते पत्नी पर किया फावडा प्रहार पति हुआ फरार
November 24, 2024
5:22 pm
चोरी के शक में तीन दलित बच्चों को मकान में बंदकर सरिया से पीटा
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email