हसायन-5 जून। थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ट्रैक्टर से कम्प्यूटर मांझा की मशीन व बैटरी चोरी की घटना करने वाले 2 चोरों को गिरफ्तार किया है और इनके कब्जे से चोरी की हुई 2 कम्प्यूटर मांझा की मशीन व 2 बैटरी बरामद की हैं।
पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते ट्रैक्टर में लगी कम्प्यूटर मांझा की मशीन व बैटरी चोरी की घटना करने वाले 2 चोरों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 2 कम्प्यूटर मांझा की मशीन व 2 बैटरी बरामद हुई है।
ज्ञात हो कि गत 3 जून को इन्द्रजीत सिंह निवासी खिटौली द्वारा थाना पर तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि गत 12 मई की रात्रि में उसके घेर में खडे ट्रैक्टर में लगी 2 कम्प्यूटर मांझा मशीन मय बैटरी सहित अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। उक्त मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए विनय पुत्र महेशचन्द्र व अमित पुत्र सतेन्द्र सिंह निवासीगण करारमई को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में एसआई दयानन्द सिंह, सिपाही दीपक कुमार, सौरभ बालियान शामिल थे।
लेटेस्ट न्यूज़
जुए में दो पक्ष भिड़े, जमकर चले लाठी डंडे एवं हुआ पथरावःआधा दर्जन हुए घायल
December 6, 2024
6:24 pm
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौतःआरोप
December 4, 2024
6:46 pm
62 वर्षीय वृद्ध ने 8 वर्षीय बालक के साथ किया कुकर्म
December 4, 2024
6:25 pm
पिता ने बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की कराई रिपोर्ट दर्ज
December 4, 2024
6:08 pm
चोरी की 2 कंप्यूटर मांझा मशीन व बैटरी सहित 2 गिरफ्तार
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email