सिकंद्राराऊ-23 अगस्त । चेहल्लुम व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु कोतवाली परिसर में एसडीएम धर्मेंद्र कुमार एवं सीओ श्याम वीर सिंह ने संभ्रांत व्यक्तियों व धर्मगुरूओं के साथ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया। इस दौरान अधिकारियों ने बैठक में उपस्थित सभी प्रबुद्धजनों, मौलवियों एवं धर्मगुरूओं से शांतिपूर्ण एवं आपसी भाई-चारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की।
बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में होने वाली छोटी से छोटी घटनाओं की सूचना समय से पुलिस को दें। जिससे कोई बड़ा विवाद उत्पन्न न हो सके । धार्मिक स्थलों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज एक निर्धारित मानक के अनुरूप रखें। जिससे कि जनसामान्य को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े । सोशल मीडिया पर अवांछनीय और उत्तेजक पोस्टों पर बिना पुष्टि के कतई विश्वास न करें। किसी भी धर्म सम्प्रदाय के सम्बन्ध में कोई अवांछित पोस्ट न करें और इनके बहकावे में आकर कोई ऐसा कृत्य न करे। जिससे अमन चैन एवं सांप्रदायिक सौहार्द प्रभावित हो। पुलिस एवं सोशल मीडिया टीम द्वारा अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों पर लगातार निगरानी की जा रही है । इसलिए सोशल मीडिया का प्रयोग बहुत सोच समझकर करे तथा इस संबंध में अन्य लोगांे को भी जागरूक करे। माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजकतत्वों को नहीं बख्शा जाएगा। अराजकतत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाई अमल में लाई जाएगी। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राठी ने कहा कि चेहल्लुम एवं जन्माष्टमी पर्व के दौरान कोई भी जुलूस बिना अनुमति के ना निकाला जाए तथा निकलने वाले जुलूस एवं उनके रूट आदि की सूचना प्रशासन व पुलिस को दे। जुलूस निर्धारित मार्गों से निकाला जाए।
बैठक में चेयरमैन हर्षकांत कुशवाह, इकबाल कुरैशी, जाफर अली फारूखी, नवेद अहमद खान, मुज्जमिल कुरैशी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़
बहलाफुसला कर नामजद ले गये बेटी को
September 8, 2024
5:56 pm
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
चेहल्लुम एवं जन्माष्टमी को लेकर आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email