Explore

Search
Close this search box.

Search

September 10, 2024 12:20 pm

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

चिकित्सक से बर्बरता घोर निंदनीय: दें मृत्युदंड: आक्रोश

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-22 अगस्त। होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा कोलकाता के आर.जी कर मेडिकल कॉलेज में गत 8 अगस्त को हुई जघन्य घटना के विरोध में दोषियों के खिलाफ कड़ी सजा व चिकित्सक समाज को सुरक्षा प्रदान करने की मांग को लेकर होम्योपैथिक चिकित्सकों द्वारा प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है।
होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा कलेक्ट्रेट प्रभारी को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा गया है कि गत 8 अगस्त को आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में ड्यूटी पर कार्यरत महिला चिकित्सक के साथ जघन्य अपराध हुआ है। इसके दोषियों को तत्काल प्रभाव से मृत्यु दंड देकर पीड़िता परिवार को न्याय दिया जाए एवं प्रदेश सरकार के कुशासन पर अंकुश लगाया जाय। 8 अगस्त को हुए जघन्य अपराध से सभी चिकित्सक समुदाय में भय व आक्रोश व्याप्त है।
एच.एम.ए.आई. जिला के सभी चिकित्सकों ने इस कृत्य का घोर विरोध व निन्दा की है तथा दोषियों के लिय मृत्यु दण्ड की माँग करते हैं एवं बंगाल सरकार के कुशासन पर अंकुश लगाया जाये। भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति किसी डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ के साथ ना हो, जिसके लिए जिसके लिए कड़े कानून जल्द से जल्द लागू किए जाएं एवं कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की जाए वरना इस भयभीत समाज में परिवार अपने बच्चों को चिकित्सक बनने में हिचकेंगे।
हम सभी चिकित्सक बंधु पीडित परिवार को संवेदना व्यक्त करते हैं।
ज्ञापन देने वालों में एचएमएआई के जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव लोचन उपाध्याय, जिला सचिव डॉ. राकेश गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष डॉ. संदीप गहलोत आदि चिकित्सक शामिल थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर