सिकंदराराऊ। कासगंज रोड स्थित गांव हबीबपुर के निकट शनिवार की देर शाम को सोरों गंगा घाट से कांवड़ लेकर आगरा जा रहे चार कांवड़ियों को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी । हादसे में चारों कांवड़ियों समेत बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया । मौके पर एसडीएम धर्मेंद्र सिंह चौहान पुलिस बल के साथ पहुंच गए । तत्काल घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया गया । जनपद आगरा के बरहन निवासी रेशम पाल पुत्र धर्मपाल, कन्हैयालाल पुत्र लाखन सिंह, मनोज पुत्र बृजमोहन व सोनू शनिवार की रात्रि पौने आठ बजे करीब गंगाघाट सोरों से कांवड़ में पैदल पैदल गंगाजल ला रहे थे । जैसे ही कांवड़िया गांव हबीबपुर के पास पहुंचे । तभी बाइक सवार राजकुमार पुत्र मेवाराम निवासी गांव हबीबपुर थाना सिकंदराराऊ ने कांवड़ियों में टक्कर मार दी । हादसे में चारों कांवड़ियों समेत बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया । आनन फानन में घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया ।