हाथरस-7 सितम्बर। रिद्धि सिद्धि के दाता श्री गणेश जी महाराज के जन्मोत्सव गणेश चतुर्थी की आज जगह-जगह पर धूम है और शहर में भी कमला बाजार होली वाली गली स्थित चमत्कारी श्री गणेश जी महाराज मंदिर पर श्री गणेश सेवा मित्र मंडल के तत्वावधान में श्री गणेश महोत्सव आयोजित किया गया है और 2 दिवसीय गणेश महोत्सव के तहत जहॉ कई अनुष्ठान आयोजित होंगे। वहीं आज से महोत्सव शुरू हो गया है और कल 8 सितंबर को प्रख्यात भजन सम्राट महावीर शर्मा दिल्ली वालों की भजन संध्या की धूम मचेगी।
श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर होली वाली गली स्थित श्री चमत्कारी गणेश मंदिर पर आज से दो दिवसीय महोत्सव शुरू हो गया हैं। आयोजनकर्ताओं ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष श्री गणेश सेवा मित्र मंडल द्वारा 22 वां महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसमें आज सुबह चमत्कारी श्री गणेशजी का महाअभिषेक किया गया तथा शाम को छप्पन भोग, फूल बंगला, प्रसादी वितरण व महाआरती का आयोजन है और महा आरती प्रमुख समाजसेवी एंव फोकस अल्ट्रासाउंड सेंटर के डायरेक्टर डा. विकास शर्मा द्वारा की जाएगी।
आयोजकों ने बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन कल 8 सितम्बर को छप्पन भोग, फूल बंगला एंव महाआरती प्रमुख युवा समाजसेवी अमित श्रोती व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती निधि श्रोती द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि आरती के बाद विशाल भजन संध्या आयोजित होगी जिसमें देश के प्रख्यात भजन सम्राट महावीर शर्मा (दिल्ली वालोें) द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा और वह भजनों के माध्यम से भक्तों को आनंद वर्षा में डुबकी लगवाएंगे।
आयोजकों ने बताया कि विशाल भजन संध्या का उद्घघाटन श्री गणेश सेवा मित्र मंडल के संरक्षक एंव समाजसेवी रवि चैहान भट्ठा वाले व पूर्व सभासद निशांत उपाध्याय द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। आयोजनकर्ताओं मनीष कूलवाल, श्याम वर्मा, संजू वर्मा, रवि वर्मा, दिवाकर वर्मा, लोकेश वर्मा, प्रशांत वर्मा, मोहन वर्मा आदि ने समस्त धर्मप्रेमी जनता से अपील व अनुरोध किया है कि श्री गणेश महोत्सव में भारी संख्या में पहुंचकर गणेश जी के दर्शन करें और पुण्य लाभ अर्जित करें। साथ ही विशाल भजन संध्या में भजनों का आनंद लें।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
चमत्कारी गणेश जी मंदिर पर विशाल 22वां गणेश महोत्सव शुरू
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email