Explore

Search
Close this search box.

Search

December 9, 2024 10:15 am

लेटेस्ट न्यूज़

चंचल सुपारी वाला वृद्ध सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले आयोजित भव्य सामूहिक विवाह समारोह में 11 नवयुगल बंधे दांपत्य सूत्र मेंःदिया आशीर्वाद

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-2 मार्च। चंचल सुपारी वाला वृद्ध सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनरतले आगरा रोड पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे स्थित श्री राधा बिहारी जी महाराज मंदिर पर 11 कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया और सामूहिक विवाह समारोह में विवाह की सभी रस्मों को विधिवत तरीके से निभाया गया और नव युगल दंपतियों को सुखमय जीवन का आशीर्वाद भी दिया गया। इस मौके पर 11 दूल्हों की बारात भी जोरदार तरीके से चढ़ाई गई और विवाह की सभी रस्मों को निभाने के साथ दावत प्रसादी भी आयोजित की गई।
चंचल सुपारी वाला वृद्व सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित 11 कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह को भारी धूमधाम एवं हर्षोल्लास से पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे एसआरबी पब्लिक स्कूल स्थित श्री राधा बिहारी जी महाराज मंदिर पर आयोजित किया गया और समारोह के मुख्य यजमान के रूप में शहर के प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी नन्नूमल गुप्ता सुपारी वाले एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती राजकुमारी गुप्ता थीं। भव्य सामूहिक विवाह समारोह में 11 जोड़े जो कि जनपद के अलावा अन्य जनपदों से आए थे, वह शामिल हुए और विवाह की सभी रस्मों को निभाया गया।


सामूहिक विवाह समारोह के अवसर पर सुबह श्री राधा बिहारी जी महाराज एवं श्री खाटू श्याम बाबा के भव्य दर्शन आयोजित किए गए। अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया। वहीं बैंड बाजों के साथ 11 दूल्हों की बारात भारी धूमधाम से निकाली गई और बारात भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। जहां पर बारात का आयोजकों द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया। तदुपरान्त कन्या पक्ष द्वारा वर पक्ष का स्वागत व रस्म दरवाजा भी आयोजित किया गया। वहीं 11 कन्याओं के सात फेरे विधिवत विद्वानों द्वारा मंत्र उच्चारण के बीच संपन्न कराए गए। साथ ही श्री बिहारी जी महाराज के समक्ष 11 दूल्हों व कन्याओं द्वारा जयमाला एक दूसरे को अर्पित कर दांपत्य बंधन में बांधे गए।
इस दौरान सभी नव युगल दंपतियों को उनके जीवन में उन्नति एवं खुशियों के साथ दांपत्य बंधन के सुखमय जीवन के लिए उन्हें शुभ आशीष भी दिया गया। सामूहिक विवाह समारोह में मुरसान ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय ने भी नव युगल दंपतियों को सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया। साथ ही 11 कन्याओं को आयोजकों द्वारा खूब दान दहेज स्वरूप उनकी जरूरत का सामान देकर उन्हें विदा किया गया और इस अवसर पर बारात व सभी को दावत प्रसादी का भी कराई गई।
इस मौके पर चंचल सुपारी वाला वृद्ध सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं उद्योगपति नन्नूमल गुप्ता सुपारी वाले, श्रीमती राजकुमारी गुप्ता, विजय कुमार गुप्ता, विनय कुमार वाष्र्णेय, हरिओम वाष्र्णेय पप्पी, चंद्रप्रकाश वाष्र्णेय, चंद्रप्रकाश वाष्र्णेय, अरविंद कुमार गुप्ता, सौरभ वाष्र्णेय, उद्योगपति अशोक कुमार वाष्र्णेय, धर्मेंद्र कुमार वाष्र्णेय, प्रवीण कुमार वाष्र्णेय चिंटू, ऋषि वाष्र्णेय, श्रीमती सीमा रानी, राजू वाष्र्णेय चप्पल वाले, पवन कुमार अग्रवाल, सुनील कुमार वाष्र्णेय मसाले वाले, पवन कुमार माहेश्वरी, अनिल कुमार वाष्र्णेय तेल वाले, कन्हैया वाष्र्णेय तेल वाले, पूर्व प्राचार्य उषा गुप्ता, कीर्ति मेहरा, रजत मेहरा, कमला रानी सलूजा, राधा रानी वर्मा, रामगोपाल दाल वाले, सुमित कुमार ,अमित कुमार बंसल सोलर वाले, गयाप्रसाद अग्रवाल, धीरज कुमार वाष्र्णेय, मुकेश दीक्षित भट्ठा वाले, प्रशांत बग्गा, रवि कुमार मसाले वाले, अमित कुमार अग्रवाल, ललित मोहन पोशाक वाले, प्रवीण कुमार अग्रवाल ठेकेदार, विनय कुमार, मोहित कुमार अग्रवाल, अनिल कुमार शर्मा, प्रमोद कुमार नेताजी, एसआरबी स्कूल के चेयरमैन ए.पी. सिंह सेंगर, डायरेक्टर प्रदीप सेंगर, साकेत पाराशर, राकेश कुमार, विक्की बाबू पौनियां, सुशील कुमार अग्रवाल, राकेश कुमार गौतम, रघुनाथ टालीवाल, राकेश कुमार गुप्ता एलआईसी वाले, राकेश सारस्वत, अनुराग उपाध्याय, मीरा वाष्र्णेय, अभिषेक उपाध्याय, श्रीमती रुचि वाष्र्णेय, अतुल आंधीवाल एड., सौरभ सिंघल, आशीष गौड, प्रेम रघु हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. पी.पी. सिंह, नवल किशोर वाष्र्णेय, कन्हैया वार्ष्णेय तेल वाले, पवन अग्रवाल आदि तमाम लोग मौजूद थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर