सिकंद्राराऊ-2 अप्रैल। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी के घर की दीवार कूद कर नामजद घुस आया और किशोरी को बुरी नीयत से दबोच लिया। किशोरी द्वारा किए गए शोर गुल से आरोपी को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाली में नामजद आरोपी के विरुद्ध पीड़िता किशोरी के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गांव निवासी पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाते हुए कहा है कि सोमवार की रात्रि एक बजे करीब उसकी 16 वर्षीय पुत्री घर के अंदर कमरे में सो रही थी और वह दरवाजे पर बाहर सो रहा था तभी गांव का ही अजय कुमार पुत्र जयपाल सिंह घर की दीवार कूद कर घर में घुस आया और पुत्री को कमरे में बुरी नीयत से दबोच लिया। किशोरी द्वारा किए गए शोर गुल से परिजन जाग गए और उन्होंने आरोपी को मौके पर पकड़ लिया। इस बीच आरोपी ने ईंट का उसके पिता पर प्रहार कर दिया। जिससे वह घायल हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। परिजनांे ने आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
घर में घुसकर नामजद ने किशोरी को बुरी नीयत से दबोचाःपुलिस के हवाले
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email