Explore

Search
Close this search box.

Search

October 9, 2024 6:53 pm

लेटेस्ट न्यूज़

घर-गृहस्थ संभालते हुए सभी के लिए शुभ संकल्प करना ही सहजयोग है-शान्ता बहिन

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-15 मार्च। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के अलीगढ रोड स्थित आनन्दपुरी कालोनी के सहज राजयोग प्रशिक्षण केन्द्र, हाथरस द्वारा एक माह से जारी शिव अवतरण संदेश यात्रा रूहेरी तहसील सासनी में शिव अवतरण संदेश के साथ सम्पन्न हुई।
संतोषी माता के मंदिर से आरम्भ होकर यात्रा के सदस्यों ने प्रभातफेरी के रूप में सम्पूर्ण गाँव में भ्रमण किया। सत्यम शिवम सुन्दरम के मधुर गीत बजाता हुआ शिवअवतरण संदेश यात्रा का वाहन और ब्रह्माकुमारी बहिनें हाथों में शिवध्वज और कलश लेकर गुजरे। घर-घर में शिवअवतरण पत्रिका एवं योग द्वारा रहें स्वस्थ पम्फलेट्स बाँटकर लोगों को संदेश दिया गया कि संसार अपने संक्रातिकाल से गुजर रहा है। शिव के सानिध्य में ही कल्याण है। यात्रा के उपरान्त शिवमंदिर पर शिवध्वज फहराया गया तथा प्रसादी वितरित की गई।
मंदिर ट्रस्टी केशवदेव एवं शकुन्तला बहिन ने सभी यात्रियों का स्वागत किया।
बी.के. शान्ता बहिन ने कहा कि परमात्मा ने कभी यह नहीं कहा कि परिवार को अनाथ बनाकर खुद सन्सासी हो जाओ लेकिन घर-गृहस्थ को ईमानदारी से संभालते हुए बच्चों को संस्कारित बनाकर इस समाज को अच्छाईयों की ओर ले जाना, सभी के लिए शुभ संकल्प करना ही सहजयोग है। बीके कोमल बहिन ने शिवसंदेश नारों का उद्घोष किया।
शिवअवतरण संदेश यात्रा में शकुन्तला, सुमन, मंजू, वीरवती, भीमसेन, मनोज, राजेश, राधेश्याम, रामेश्वर, सुरेश चन्द्र, रामप्रसाद, रामवती, उर्मिला, राधा, सत्यवती, सुशीला, गुडडी, कोमल बहिन आदि उपस्थित थे।

 

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर