हाथरस-24 अगस्त। श्रीमद्भागवत ही साक्षात्कार श्री कृष्ण का स्वरूप है। भगवत का श्रवण मौक्ष प्रदाता है। हर श्लोक आपके जीवन को एक दीशा देने का कार्य करता है, बशर्ते आप पूर्ण मन और समर्पण केसाथ श्रीमद्भागवत का श्रवण करते हैं तो।
यह उद्गार श्री वृन्दावन धाम से पधारे भगवत आचार्य पं. श्रवण कुमार भारद्वाज ने यहाँ रुई की मंडी स्थित मंदिर ठा.कन्हैयालाल जी महाराज के 169 वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित महोत्सव में आरंभ हुई श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिन व्यक्त किये।
इससे पूर्व उत्सव की शुरुआत दिनांक 21 अगस्त को श्री राम चरित मानस अखंड पाठ से हुई थी। जबकि 22 अगस्त को श्रीराम चरित मानस पाठ के समापन पर हरिनाम संकीर्तन और खीर प्रसादी का वितरण हुआ था। जबकि 23 अगस्त को भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आरंभ हुआ। जबकि सांयकाल श्री गौरांग संकीर्तन मंडल द्वारा मनोहारी भजन गायन के माध्यम से भक्ती की रसमयी छटा को देर रात तक विखेरे रखा। इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यक्रम अध्यक्ष पवन सिंह पौरुष, देवेंद्र सिंह तोमर, सेवायत पंडित योगेश कुमार मिश्र (पप्पू महाराज), अतुल आँधीवाल एड., पं. चेतन शर्मा, मनोज वाष्र्णेय, पवन गुप्ता पूर्व सभासद, सोनपाल वर्मा, राजकुमार वर्मा कोठीवाल, रिंकू अग्रवाल, आलोक वाष्र्णेय, बौ. देवेश कौशिक सर्राफ, संजू लाला, लक्की पंडित, देश शर्मा, शशिकांत मिश्र आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
जुए में दो पक्ष भिड़े, जमकर चले लाठी डंडे एवं हुआ पथरावःआधा दर्जन हुए घायल
December 6, 2024
6:24 pm
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौतःआरोप
December 4, 2024
6:46 pm
62 वर्षीय वृद्ध ने 8 वर्षीय बालक के साथ किया कुकर्म
December 4, 2024
6:25 pm
पिता ने बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की कराई रिपोर्ट दर्ज
December 4, 2024
6:08 pm
गौरांग के भक्ति गीतों पर झूमें भक्त
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email