हाथरस-2 सितम्बर। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर इगलास रोड बाईपास के निकट एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें एक युवक की डंपर के पिछले पहिए से कुचलकर मौत हो गई। यह घटना आज सुबह उस वक्त घटित हुई जब एक डंपर एक प्लॉट में गिट्टी उतार रहा था। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
बताया जाता है थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव भोजपुर निवासी 35 वर्षीय कालीचरण पुत्र दरियाव सिंह आज सुबह अपने भाई को खाना देने के लिए एक प्लॉट पर गया था, जहां पर एक डंपर गिट्टी उतार रहा था। जैसे ही कालीचरण वहां पहुंचा तभी डंपर चालक ने अचानक अपने वाहन की गति बढ़ा दी और डंपर को बैक करने लगा। इस दौरान डंपर का पिछला पहिया कालीचरण के ऊपर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। थाना पुलिस को सूचना मिलते ही थाना हाथरस गेट पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डंपर चालक की पहचान और गिरफ्तारी की कार्यवाही चल रही है।
उक्त दुर्घटना में कालीचरण की अचानक हुई मौत से उसके परिवार में भारी कोहराम मच गया है और मातम छा गया है। मृतक ने अपने पीछे पत्नी और पांच छोटे बच्चों को रोते बिलखते हुए छोड़ दिया है। परिवार की आर्थिक स्थिति भी कमजोर है और इस हादसे से उनकी परेशानियों में और वृद्धि हो गई है। ग्रामीणों और परिवार वालों ने हादसे को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया है और उचित मुआवजे की मांग की है।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
गिट्टी उतार रहे डंपर ने युवक को रौंदाःमौत
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email