हाथरस-30 सितम्बर। उप जिला क्रीडा अधिकारी ने अवगत कराया है कि खेल निदेशालय उ.प्र.खेल भवन लखनऊ के तत्वाधान में जिला खेल कार्यालय द्वारा 2 अक्टूबर को गांधी जयन्ती के अवसर पर विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी 5 कि.मी. वॉक रेस पैदल चाल का आयोजन र्स्पोट्स स्टेडियम में प्रातः 9 बजे से किया जायेगा।
प्रतियोगिता ओपन वर्ग मे पुरुषध्महिला दोनो वर्गो मे आयोजित होगी तथा भाग लेने वाले खिलाड़ियो का प्रवेश निःशुल्क रहेगा। वॉक रेसध्पैदल चाल प्रतियोगिता मे प्रथम छः (6) स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।