ग्राम पंचायत विजाहरी क्षेत्र के शिक्षक नगर की गली नंबर पांच में सफाई के अभाव में गंदगी का साम्राज्य स्थापित हो गया है। वहीं गंदगी के कारण घातक बीमारियों ने भी अपने पांव पसारना शुरू कर दिया है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है।
शिक्षक नगर के लोगों ने बताया कि जहां तक यहां सफाई का सवाल है तो सफाईकर्मी भी साल में दो या चार बार ही कार्य करने आता है। बह भी बुलाने पर ही आता है, ग्राम प्रधान चुनाव जीतने के बाद कभी क्षेत्रवासियों से उनका दुख दर्द भी पूछने नही आता। यही कारण है कि शिक्षक नगर की गली नंबर पांच में टूटी हुई नालियांे से बहता हुआ सड़क पर गंदा पानी और गली में लगे गंदगी के ढेर सरकार के स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान को मुंह चिढा रहे हैं। शिक्षक नगर की गली नंबर पांच की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। जिसके कारण राहगीरों को भी निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। और जनप्रतिनिधि गांधी के तीन बंदरों की भांति अपने आंख कान और मुंह बंद कर चैन की नींद सो रहे हैं। शिक्षकों की कॉलोनी पूरी तरह से गंदगी के आगोश में आ चुकी है । और जन प्रतिनिधि भी आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। जिससे आम जनता का विश्वास जन प्रतिनिधियों से उठता जा रहा है। ग्राम प्रधान को कई बार अवगत कराने के बाद भी ग्राम प्रधान विजहरी ने इस समस्या का समाधान करने में कोई रुचि नहीं दिखा रहा है जिसके कारण स्थानीय लोग और राहगीर भारी समस्या का सामना कर रहे हैं। इसकी शिकायत अशोक कुमार गौतम, राम खिलाड़ी शर्मा, लालाराम बघेल, भूरी देवी, राधा देवी, पुष्पा देवी, प्यारेलाल, धर्मवीर सिंह, शोभित कुमार, रमेश चंद्र, मौनी शर्मा, सोनपाल सिंह, भूरी सिंह बघेल, सुरेश चंद्र, राजपाल पाठक आदि ने कई बार की है मगर कोई हल नहीं निकला है। अब लोगों ने समस्या के निदान के लिए उच्चाधिकारियों से शिकायत करने का मन बनाया है।
लेटेस्ट न्यूज़
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
दबंग प्रधानपति ने रास्ते में बनाया घर का चबूतरा
October 3, 2024
6:50 pm
बत्तीस क्वाटर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 2, 2024
5:19 pm
दो बारंटी गिरफ्तार कर भेजे जेल
September 29, 2024
6:30 pm