सासनी-नानऊ मार्ग स्थित पारस सिनेमा के निकट पुराना तांगा स्टैंड के सामने करीब छह दिन से पडा कचरे का ढेर लोगों की परेशानी का सबब बन गया है। लोगों का यहां से निकला पर करीब पिछले पांच दिन से गंदगी का अंबार लगा हुआ है। लोगों ने नगर पंचायत से सफाई की माग की है।
बुधवार को लोगों ने गंदगी को लेकर बताया कि सफाई कर्मचारी इस ओर आते ही नहीं हैं, ठीक प्रकार सफाई न होने के कारण यहां कूडे का ढेर लग जाते हैं। जिससे यहां पनपने वाले मच्छर और विषैले कीडों की वजह से कोई घातक बीमारी भी फैल सकती है। लोगों ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी इस क्षेत्र की सफाई नहीं की जाती। लोगों को बदबूदार माहौल से गुजरना पडता है, लोगों ने बताया कि नगर पंचायत लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत अभियान को पलीता लगाने में लगी है। लोगों का कहना है कि यदि दो दिन में सफाई नहीं होती तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी नगर पंचायत अध्यक्ष और ईओ की होगी। वहीं नगर पंचायत चेयरमैन राजीव वर्षेण्य ने बताया कि त्यौहार पर सफाई कर्मचारियों की छुट््टी होने के कारण कूडा इकठ्ठा हो गया है। सुबह सफाई करा दी जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़
बहलाफुसला कर नामजद ले गये बेटी को
September 8, 2024
5:56 pm
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm