सिकन्द्राराऊ-7 जून। मां को मुखाग्नि देने के बाद पुत्र की अचानक हालत बिगड़ गई और हार्ट अटैक से मौत हो गई । एक साथ परिवार में मां-बेटे की मौत से कोहराम मच गया है। वहीं इस घटना को लेकर कस्बा के सभी लोग स्तब्ध हैं।
कस्बा के प्रमुख व्यवसायी मुन्नालाल दीक्षित की 100 वर्षीय मां का गुरुवार की सुबह आकस्मिक निधन हो गया था। परिजन एवं शुभचिन्तक उनका अंतिम संस्कार करने के लिए उन्हें गंगा घाट कछला ले गए थे। कछला घाट पर मुन्नालाल दीक्षित के छोटे भाई प्रदीप दीक्षित उम्र 54 वर्ष द्वारा अपनी मां को मुखाग्नि दी गई। मुखाग्नि देने के कुछ क्षण बाद ही प्रदीप दीक्षित को अचानक हार्ट अटैक की शिकायत महसूस हुई। परिवार के लोग तत्काल उन्हें उपचार के लिए कासगंज लेकर गए। जहां चिकित्सक ने गंभीर हालत बताते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया। परिजन उन्हें उपचार के लिए लेकर जा रहे थे, तभी रास्ते में अलीगढ़ के पास प्रदीप दीक्षित की मृत्यु हो गई। प्रदीप दीक्षित की मृत्यु की खबर पूरे कस्बा में फैल गई। हर कोई इस सूचना को लेकर सकते में आ गया और बड़ी संख्या में लोग उनके जीटी रोड स्थित आवास पर एकत्रित हो गए। दोनों- मां बेटे का अंतिम संस्कार कछला घाट पर ही हुआ। पूरा परिवार दोहरे गम में डूबा हुआ है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
गंगा घाट पर मां को मुखाग्नि देते समय पुत्र की हालत बिगड़ीःहार्ट अटैक से मौत
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email