हाथरस/अलीगढ़ 24 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा उपचुनाव में जनपद अलीगढ़ के खैर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए सुरेंद्र दिलेर को प्रत्याशी घोषित किया है। सुरेंद्र दिलेर का नाम पार्टी की सूची में आने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा ने इस बार युवा नेतृत्व को आगे लाने का निर्णय लिया है।
भाजपा द्वारा खैर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाए गए सुरेंद्र दिलेर एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जो तीसरी पीढ़ी के नेता हैं। उनके पिता स्व. राजवीर दिलेर हाथरस से सांसद रहे हैं और उनके दादा स्व. किशनलाल दिलेर भी राजनीति के दिग्गज थे, जिन्होंने 5 बार कोल विधानसभा सीट से विधायक और 4 बार हाथरस से सांसद के रूप में अपनी सेवाएं दीं।
युवा सुरेंद्र दिलेर की उम्मीदवारी का महत्व उनके परिवार की राजनीतिक विरासत से जुड़ा है। उनके दादा, जिन्हें ‘दिल्ली बाबा’ के नाम से भी जाना जाता था, ने विधायिका और संसद में लंबे समय तक सेवा की थी। उनके पिता ने भी राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई और उनके पिता स्वर्गीय राजवीर दिलेर हाथरस से सांसद एवं इगलास विधानसभा से विधायक भी रहे थे और विधायक रहने के दौरान वर्ष 2019 में उन्हें हाथरस लोकसभा सीट से सांसद प्रत्याशी बनाया गया था और उन्होंने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। अब सुरेंद्र दिलेर तीसरी पीढ़ी के रूप में इस विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी संभालेंगे।
भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने सुरेंद्र दिलेर की उम्मीदवारी को एक स्पष्ट संदेश के रूप में देखा जा रहा है कि पार्टी युवा नेताओं को जिम्मेदारी सौंपकर राजनीति में नए चेहरों को आगे लाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि पार्टी पुराने और स्थापित राजनीतिक परिवारों की राजनीतिक धरोहर को भी महत्व देती है। सुरेंद्र दिलेर की उम्मीदवारी को इस दृष्टिकोण से देखा जा रहा है कि वे अपने दादा और पिता की राजनीतिक सूझ-बूझ और अनुभव से सीख लेकर नए युग की चुनौतियों का सामना करेंगे। सुरेंद्र दिलेर उर्फ दीपक राजनीति को बखूबी समझते हैं, क्योंकि उनका जन्म राजनीतिक परिवेश में हुआ है। जबकि वह अपने पिता के साथ उनके प्रचार कार्य के साथ-साथ क्षेत्र की जनता से मिलना व उनकी समस्याओं का समाधान कराने का भी काम संभालते थे।
जनपद अलीगढ़ के खैर विधानसभा सीट पर यह विधानसभा उपचुनाव इसलिए हो रहा है क्योंकि यहां के मौजूदा विधायक अनूप प्रधान बाल्मीकी अब हाथरस से सांसद हैं। खैर विधानसभा सीट पर भाजपा का कब्जा रहा है।
भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर कल 25 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे और वह सुबह खेरेश्वर धाम पर भगवान महादेव के दर्शन करने के बाद वह अपना नामांकन दाखिल करेगें और उसके बाद वह खैर विधानसभा क्षेत्र में जनता से मिलकर भ्रमण करेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़
अवैध विक्री को ले जा रहा युवक देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 18, 2024
6:46 pm
एंटीरोमियो टीम ने मनचले दबोचे
October 14, 2024
5:02 pm
वृद्ध ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
October 11, 2024
5:31 pm
कोल्ड स्टोर में चोरियां करने वाले शातिर चोर दबोचे
October 11, 2024
5:28 pm
खैर विधानसभा सीट से सुरेंद्र दिलेर भाजपा प्रत्याशी घोषितःकल करेंगे नामांकन
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email