हाथरस-30 सितम्बर। अथाह सम्पत्ति, भरे-पूरे परिवार के स्वामी, किसी बात की कोई कमी नहीं लेकिन जब किसी से पूछा जाये कि वह खुश है या अपने जीवन से, अपनी कारोबार से, परिवार से, समाज से खुश है अथवा अन्य साथी सहयोगी परिजन उनसे खुश हैं या संतुष्ट हैं तो असंतुष्टता के भाव चेहरे पर दिखाई दे जाते हैं और शब्द निकलते हैं कि कट रही है। इतने सौभाग्यशाली जीवन की कीमत और खुशियों बनाये रखने के लिए खुशियों का पासवर्ड बताने के लिए मशहूर टेलीविजन वक्ता तथा देश विदेश में राजयोग शिक्षाओं के साथ व्यवहारिक जीवन जीने की शिक्षाओं द्वारा अपनी पहचान बनाने वालीं ब्रह्माकुमारी शिवानी बहिन का हाथरस आगमन हो रहा है। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के अलीगढ़ रोड स्थित आनन्दपुरी कालोनी केन्द्र संचालिका एवं राजयोग शिक्षिका बी.के. शान्ता बहिन ने दी।
उन्होंने बताया कि बी.के. शिवानी बहिन का आगमन 15 अक्टूबर को होगा वे मण्डी समिति के सामने स्थित श्रीराम गार्डन में ‘‘खुशियों का पासवर्ड आपके हाथ’’ कार्यक्रम में अपने व्याख्यान देंगी। व्यवहारिक जीवन पद्धति एवं तनाव प्रबन्धन की विशेषज्ञा बी.के. शिवानी बहिन शैक्षणिक एवं कार्यक्षेत्र में इलैक्ट्रोनिक्स एवं कम्प्यूटर इंजीनियर रही हैं और वर्तमान में ब्रह्माकुमारी संगठन की एक प्रमुख सहज राजयोग शिक्षिका हैं। बी.के. शिवानी बहिन को प्रेरक वक्ता के रूप में प्रमुख भारतीय औद्योगिक घराने, शिक्षण संस्थाओं, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ, बिहार आदि विधानसभाओं के अलावा अमेरिका, जर्मनी, ब्रिटेन आदि तमाम देशों सहित आस्था, जी जागरण, संस्कार, अवैकनिंग विद ब्रह्माकुमारीज, पीस आॅफ माइण्ड चैनलों की प्रसिद्ध वक्ता का आगमन ब्रज की देहरी हाथरस में पहली बार हो रहा है।
ब्रह्माकुमारीज के आनन्दपुरी केन्द्र के मीडिया कोर्डीनेटर बी.के. दिनेश ने बताया कि कई बार व्यक्तिगत रूप से तथा लम्बे समय के पत्राचार के बाद बी.के. शिवानी बहिन का हाथरस में कार्यक्रम बना है। लोगों के बीच अपनी व्यवहारिक जीवन शैली के व्याख्यानों के लिए प्रसिद्ध प्राप्त शिवानी बहिन के लाखों फाॅलोअर हैं। उनकी प्रसिद्धि को देखते हुए श्रोताओं की संख्या को सीमित रखने के लिए आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर पूर्व सहकोषाधिकारी दाउदयाल अगवाल, प्रमुख व्यापारी अरविन्द अग्रवाल, पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व प्रबन्धक राकेश अग्रवाल, गजेन्द्र भाई, मनोज कुमार, यतेन्द्र आर्य, ओम प्रकाश, राजेश शर्मा, बी.के. कोमल बहिन, पूजा बहिन, बी.के. वन्दना बहिन सहित सभी नियमित राजयोग विद्यार्थी उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
खुशियों का पासवर्ड बतायेंगी कम्प्यूटर एवं इलैक्ट्रोनिक्स इंजीनियर बी.के.शिवानी
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email