हाथरस- 27 नवंबर। खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों वह मिलावटियों के खिलाफ जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम मे खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा छापामार कार्यवाही की गयी और दूध, पनीर, मिठाई, आटा, कन्फेक्शनरी आदि खाद्य पदार्थो के नमूने मिलावट के संदेह के आधार पर जांच हेतु संग्रहीत किये गये हैं। खाद विभाग की छापामारी से मिलावट करने वालों में हड़कम्प मच गया।। खाद्य विभाग की टीम द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत छापामार कार्यवाही करते हुए आज करीम नगर सिकन्द्राराऊ स्थित रहीस अहमद पुत्र मौ. सद्दीक की दुकान से पनीर का नमूना जांच हेतु संदेह के आधार पर लिया गया। सिकन्द्राराऊ रोड पर कस्बा बस्तोई स्थित लाला घी मिष्ठान्न भण्डार से खोया का लड्डू जांच हेतु लिया गया। इसी कम मे सिकन्द्राराऊ रोड स्थित बिहारी जी टेडर्स से टॉफी का नमूना जांच हेतु लिया गया। नगला रति स्थित खुशी इण्टरप्राइजेज से एवन ब्राण्ड चक्की फ्रेश आटा मिलावट के संदेह के आधार पर लिया गया। मौके पर 5 कि.ग्रा.के 71 पैकेट एवन ब्राण्ड चक्की फ्रेश आटा को सीज कर खाद्य कारोबारकर्ता मनीष गुप्ता पुत्र बाबूलाल गुप्ता की सुरक्षित अभिरक्षा मे दिया गया।। खाद्य विभाग की टीम द्वारा इधर शहर में आगरा रोड पर दूध कारोबारी डोरीलाल पुत्र पप्पू सिंह से मिश्रित दूध का नमूना, विजयगढ रोड तहसील सासनी मे दीपक कुमार पुत्र विक्रम सिंह व सुरेश कुमार पुत्र झम्मन सिंह से मिश्रित दूध के नमूने जांच हेतु मिलावट के संदेह के आधार पर लिये गये।। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी 7 नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे जा रहे है। अग्रिम कार्यवाही रिपोर्ट प्राप्ति के बाद की जायेगी।छापामार कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।। छापेमारी करने वाली खाद्य टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी यदुवीर सिंह, पारूल सिंह, विमल कुमार व डा. विकास कुमार शामिल थे।
लेटेस्ट न्यूज़
जुए में दो पक्ष भिड़े, जमकर चले लाठी डंडे एवं हुआ पथरावःआधा दर्जन हुए घायल
December 6, 2024
6:24 pm
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौतःआरोप
December 4, 2024
6:46 pm
62 वर्षीय वृद्ध ने 8 वर्षीय बालक के साथ किया कुकर्म
December 4, 2024
6:25 pm
पिता ने बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की कराई रिपोर्ट दर्ज
December 4, 2024
6:08 pm
खाद्य सुरक्षा टीम ने भरे दूध, पनीर, मिठाई, आटे आदि के नमूने:आटा सीज
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email