Explore

Search
Close this search box.

Search

October 9, 2024 7:39 pm

लेटेस्ट न्यूज़

क्षेत्र में भैंस चोरों का गैंग सक्रीय, 3 भैंस व 1 पड़रा चोरी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सिकंदराराऊ – क्षेत्र में भैंस चोरों का गैंग सक्रीय है और वह आए दिन भैंस चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है । गुरुवार की रात्रि को गांव मऊ में भैंस चोर गैंग के द्वारा 3 भैंसों तथा 1 पड़रा को चोरी कर लिया गया। पीड़ित ने अगसोली चौकी पर पुलिस को घटना की सूचना दी है। गांव मऊ निवासी थानसिंह पुत्र लोकमन के घर पर स्थित घेर में उसकी भैंस बंधी हुई थीं। गुरुवार की रात्रि को भैंस चोर गैंग के सदस्य गाड़ी लेकर आए और उसकी 3 भैंस तथा 1 पड़रा को खोलकर ले गए। खटपट की आवाज सुनकर जब तक वह जगा तब तक चोर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने भैंस चोरों को काफी तलाश किया । किंतु उनका कोई सुराग नहीं लगा । इससे पूर्व भी भैंस चोर गैंग ने कई गांवों में भैंस चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है । शिकायत मिलने के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है ।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर