हाथरस- 24 अक्टूबर। क्षत्रिय बन्धु सेवा समिति द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजकर ई.इडब्ल्यू.एस. योजना के सरलीकरण की मांग की है।
क्षत्रिय बंधु सेवा समिति द्वारा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्ट्रेट प्रभारी को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में जनहितकारी भारतीय जनता पार्टी एवं लोकप्रिय सरकार में अपनी पूर्ण आस्था एवं विश्वास व्यक्त करते हुए ध्यानाकर्षण करते हुए कहा है कि ईडब्ल्यूएस (सामान्य अति वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों हेतु संचालित) योजना के सरलीकरण से संबंधित है और महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पूर्ण गंभीरता से विचार करते हुए समुचित शासनादेश पारित करें।
क्षत्रिय बंधु सेवा समिति ने मांग पत्र में मांग की है कि प्रमाण पत्र की वैधता-ई.डब्ल्यू.एस. प्रमाण पत्र की वैधता अवधि (कम से कम तीन वर्ष) बढ़ाया जाए, ताकि आवेदकों को बार-बार प्रमाण पत्र नवीनीकरण न कराना पड़े। उल्लेखनीय है कि प्रचलित ई.डब्ल्यू.एस. योजना में उक्त सुधार राजस्थान सरकार द्वारा पूर्व में ही किया जा चुका है। आवासीय एवं खेतिहर भूखंडों की शर्त में राहत (छूट) प्रदान की जाए। आयु में छूट-केंद्र सरकार की भर्तियों में ई.डब्ल्यू.एस. वर्ग के उम्मीदवारों को अन्य वर्गों के समक्ष आयु सीमा में राहत प्रदान की जाए। भर्तियों में ईडब्लूएस वर्ग की खाली रही सीटों पर बैकलॉग सिस्टम लागू किया जाए ताकि ये अपनी योग्यताओं के अनुसार अवसर प्राप्त कर सकें। पंचायत व निकाय चुनाव एवं अन्य चुनाव में आरक्षण-अन्य वर्गों की तरह ई.डब्ल्यू.एस. वर्ग को भी सभी तरह के चुनाव में 10 प्रातिशत आरक्षण एवं सीट आरक्षित की जाए। आयु सीमा की समीक्षा-वर्तमान आयु सीमा की समीक्षा कर इस समयानुसार अधतन किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।
छात्रवृत्ति ईडब्ल्यूएस के सभी विद्यार्थियों को सभी कोर्सो में निजी एवं सरकारी संस्थानों में छात्रवृत्ति सुनिश्चित प्रदान की जाए, ताकि उन्हें उच्च शिक्षा के समान अवसर प्राप्त हो सके।
आवेदन शुल्क एवं किराए में छूट सभी भर्तियों में आवेदन शुल्क एवं किराए में अन्य वर्गों की तरह छूट प्रदान की जाए। महिलाओं के ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्रों में पिता की आय के स्थान पर पिता, पति की आय का प्रावधान किया जाए। समय सीमा आवेदन की प्रक्रिया और प्रमाण पत्र के जारी किए जाने हेतु समय सीमा निर्धारित की जाए ताकि लाभार्थी को शीघ्र लाभ मिल सकें।
दस्तावेजों की सरलता ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों और प्रक्रियाओं को सरल और कम समय लेने वाली बनाया जाए इसके लिए एकल विंडो प्रक्रिया और ऑनलाइन आवेदन की सुविधा प्रदान की जाए। मदद और मार्गदर्शन प्रमाण पत्र आवेदकों के लिए जानकारी और मार्गदर्शन उपलब्ध कराने के लिए विशेष हेल्प डेस्क की स्थापना की जाए ताकि आवेदन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। हमारे समाज में ईनडब्ल्यूएस वर्ग के कई व्यक्तियों को उचित अवसरों की आवश्यकता है और इन मांगों के लागू होने से उन्हें जीवन में बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।
क्षत्रिय बंधु सेवा समिति के संरक्षक तेजप्रकाश राणा एड., अध्यक्ष डॉ. सुदेश राजपूत, सचिव प्रदीप सेंगर, कोषाध्यक्ष ठा. रोहिताश कुमार ने मांग की है कि उक्त बिंदुओं पर गहनता से विचार करते हुए ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के सरलीकरण की दिशा में समुचित एवं सकारात्मक निर्णय लें।
लेटेस्ट न्यूज़
आवारा कुत्तों ने मोर पर किया हमलाःघायल
November 11, 2024
8:04 pm
बाइस क्वार्टर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल
November 10, 2024
6:12 pm
विद्युत कर्मियो के साथ मारपीट करने वाला हिस्ट्रीशीटर दीपा गिरफ्तार
November 9, 2024
5:13 pm
क्षत्रिय बंधु सेवा समिति ने की ईडब्ल्यूएस योजना के सरलीकरण की मांगःभेजा पत्र
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email