हाथरस- 20 अगस्त। गत 8-9 अगस्त की रात पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आर.जी.कर मेडिकल कॉलेज में एक ऐसा दुष्कृत्य किया गया जिससे पूरा देश दहल गया है। जूनियर महिला डॉक्टर जो रात में ड्यूटी कर रही थी एवं पीजी द्वितीय वर्ष की छात्रा थी और अपने मरीज को देखकर सेमिनार हॉल में आराम करने गई हुई थी। तभी वहाँ कुछ दरिंदों ने उनकी अस्मत को बहुत बुरी तरह से तार-तार कर जघन्य हत्या कर दी। पूरे देश में इस घटना से जबरदस्त रोष व आक्रोश है। हमारे भारत में बेटी पढ़ाओं, बेटी बचाओ का नारा दिया गया है, पर क्या यह नारा उचित निकला? बेटी तो पढ़ाई पर क्या बचाई गई?, क्या दोष था उस मेडिकल छात्रा का एवं उसके माता पिता का ?।
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स (एडीएचआर) की पहल पर जिले के अन्य सभी संगठनों ने मिलकर गत शनिवार की शाम उक्त घटना के विरोध में काली पट्टी बांधकर मौन जुलूस शहर की नई धर्मशाला से कोतवाली सदर तक निकाला और एसडीएम सदर नीरज शर्मा को ज्ञापन दिया तथा इस नृशंष हत्याकांड की भत्र्सना करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही, मृत्यदंड की मांग की। साथ ही पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन की मांग की, जिससे भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो।
शांति मार्च में उद्योग व्यापार मण्डल की समस्त शाखाएँ, जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस की समस्त शाखाएं, आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद, भारत विकास परिषद की समस्त शाखा, इनरव्हील क्लब की समस्त शाखाएं, संकल्प सेवा फाउंडेशन, नेकी की दुकान, जेसीआई की समस्त शाखाएँ, समस्त जिले की महिला शाखाएँ, स्वापो, उद्योग मंच, रक्तदाता फाउंडेशन, सेवा भारती, निस्वार्थ सेवा संस्थान आदि संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य, आयुष के विद्यार्थी एवं विद्यालयों के स्टाफ, अध्यनरत बच्चे एवं बच्चियां भी शामिल थे।