हाथरस-17 अक्टूबर। कोतवाली सदर पुलिस द्वारा 1 मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से चोरी के 2 मोबाइल फोन बरामद किये हैं।
आज पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार चलाये जा रहे तलाश वांछितध्वारंटीध्फरार अभियुक्त अभियान के क्रम में कोतवाली सदर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 1 मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से चोरी किये हुए 2 मोबाइल फोन बरामद हुए है। पुलिस के मुताबिक 16 अक्टूबर को राखी पत्नी देवेन्द्र निवासी काशीराम ब्लॉक नं.72ध्1135 द्वारा कोतवाली पर सूचना दी कि 15 अक्टूबर को रात्रि मे दिलीप वर्मा उर्फ माऊ पुत्र हरीकिशन वर्मा द्वारा उसके घर से मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया है। गिरफ्तार शातिर दिलीप वर्मा पूर्व में जेल जा चुका है । जिसके विरूद्ध कोतवाली नगर में मारपीट, छेडछाड, चोरी, आर्म्स एक्ट जैसी संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत है ।गिरफ्तार दिलीप वर्मा उर्फ माऊ पुत्र हरी किशन वर्मा निवासी काशीराम कालोनी है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार मय टीम शामिल थे।
लेटेस्ट न्यूज़
अवैध विक्री को ले जा रहा युवक देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 18, 2024
6:46 pm
एंटीरोमियो टीम ने मनचले दबोचे
October 14, 2024
5:02 pm
वृद्ध ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
October 11, 2024
5:31 pm
कोल्ड स्टोर में चोरियां करने वाले शातिर चोर दबोचे
October 11, 2024
5:28 pm
कोतवाली पुलिस ने शातिर मोबाइल चोर किया गिरफ्तार
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email