Explore

Search
Close this search box.

Search

October 9, 2024 6:19 pm

लेटेस्ट न्यूज़

कोतवाली चैराहे पर गंदगी की गिरफ्त में यात्री प्रतीक्षालय

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सासनी-4 मार्च। आगरा अलीगढ़ राजमार्ग स्थित कोतवाली के द्वार पर रोटरी क्लब द्वारा बनाया गया यात्री प्रतीक्षालय अब ठीक रख रखाव न होने के कारण गंदगी की गिरफ्त में आकर अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। मगर इस ओर सफाई करने या कराने के लिए किसी का ध्यान नहीं है। गंदगी पसरी होने के कारण इस प्रतीक्षालय में यात्री बैठना भी पसंद नहीं करते।
बता दें कि सासनी कोतवाली चैराहे से इगलास, नानऊ, विजयगढ, हाथरस, अलीगढ,जलेसर आदि जगहों पर जाने के लिए जाने वाले मार्ग हैं। इन मार्गों पर सरकारी एव निजी वाहनों का सर्वाधिक आवागमन रहता है। जिसमें सैकड़ों यात्री सफर करते हैं। सासनी कोतवाली के मुख्य द्वार पर प्रशासन द्वारा एक प्रतीक्षालय का निर्माण कराया गया था। उसके बावजूद इन यात्रियों की सुविधा के लिए रोटरी क्लब आॅफ सासनी के सौजन्य से एमपीएचएफ रोटेरियन कमलकांत वाष्र्णेय प्रेरणाश्रोत एमपीएचएफ रोटेरियन अंबरीश गर्ग के समय डीजी एमपीएचएफ रोटेरियन अरूण जैन द्वरा उद्घाटन किया गया था। जिसमें मुख्यातिथि डीजीएनडी एमपीएचएफ मुकेश सिंघल आदि थे। वहीं पीएचएफ रोटेरियन विमल कुमार तथा रोटेरियन डा. साकेत गुप्ता, तथा डा. विकास सिंह एवं विपुल लुहाड्या के विशेष सहयोग से वर्ष 2018-19 में रोटरी क्लब ने भी इसी स्थान को चुनकर एक प्रतीक्षालय और बनवाया। इसी क्रम को बरकरार रखते हुए सांसद निधि से भी तीसरा प्रतीक्षालय सांसद के द्वारा बनवाया गया। इस तरह कोतवाली के मुख्य द्वार पर ही तीन प्रतीक्षालय बनवा तो दिए गए परंतु उनके रखरखाव की कोई व्यवस्था किसी के द्वारा नहीं की गई। जिसके अभाव में यहां गंदगी का साम्राज्य पसरता गया और यह यात्री प्रतीक्षालय गंदगी के गिरफ्त में आ गये। प्रतीक्षालयों के निकट गंदगी होने के कारण यहां अब कोई भी यात्री इन प्रतिक्षालयों का उपयोग नहीं कर रहा। हालांकि सांसद निधि से बनवाए गए प्रतीक्षालय में तो गर्मी के मौसम को देखते हुए आर.ओ. के शीतल जल की भी व्यवस्था की गई थी। परंतु आर ओ वॉटर सिस्टम भी नाकारा हो सफेद हाथी के पोस्टर की तरह टंगा हुआ है। इसकी वजह से यहां का हाल यह है कि यात्री प्रतिक्षालयों के सामने वाहन चालक अपने वाहन खड़े कर देते हैं। और गंदगी के ढेर यात्रियों का स्वागत करते हैं यही कारण है यात्रियों के हितार्थ बनाए गए रोटरी क्लब और सांसद निधि एवं सरकारी धन से निर्मित प्रतीक्षालय यात्रियों के लिए अनुपयोगी सिद्ध हो रहे हैं। अलबत्ता इन प्रतिक्षालियों के दाएं बाएं लोग लघु शंका करते हुए नजर आते हैं। लोगों को कहना है कि गर्मी का मौसम नजदीक आ रहा है। जिसे देखते हुए बनाए गए इन प्रतिक्षालयों के रखरखाव के साथ यात्रियों के मूल सुविधाओं पर ध्यान देना भी जरूरी है।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर