Explore

Search
Close this search box.

Search

December 5, 2024 10:19 pm

लेटेस्ट न्यूज़

कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता-अजय गौड़

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सेंट आर. एच. काॅन्वेंट में बाल दिवस पर बाल मेला का आयोजन

हाथरस-30 नवम्बर। सेंट आर.एच. कन्वेंट स्कूल में आज ईमानदारी की पाठशाला में बाल दिवस के रूप में बाल मेला का आयोजन किया गया। जो की बहुत ही उत्साह एवं मनोरंजन और ज्ञानवर्धक रहा। सर्वप्रथम भारत विकास परिषद वनिता शाखा की अध्यक्ष मीनाक्षी शर्मा एवं जायन्ट्स ग्रुप की अध्यक्ष श्रीमती दीप्ति वाष्र्णेय ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। उसके बाद मां सरस्वती पर पुष्प अर्जित एवं आराधना के साथ बच्चों के लिए मेले का शुभारंभ किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रमिला गौर में बताया कि बाल मेला उत्साह वर्धन के साथ-साथ एक व्यापार की छोटी इकाई भी है, जो कि यह बच्चों को यह भी सिखता है कि जीवन में कभी भी समय पढ़ने पर अपने आप को तैयार रखना है और जीवन में ढालना भी है।
विद्यालय के प्रबंधक अजय किशोर गौड़ ने बाल दिवस पर सभी बच्चों का उत्साह वर्धन किया और उनके आने वाले जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता सभी कार्य अपने जीवन में जरूरत पड़ने पर काम आते हैं। बाल मेला में बच्चों द्वारा लगाई गई दुकानों में से सभी से थोड़ा-थोड़ा समान लेकर के मां शारदे को अर्पण किया। मनाने वाले सभी दुकान दुकानों से थोड़ा-थोड़ा प्रसाद लेकर मां सरस्वती को अर्पण किया गया बाल दिवस मनाने का मकसद बच्चों की खुशियां उनके अधिकारों और उनके भविष्य के लिए जागरुकता फैलाना है। ईमानदारी की पाठशाला में बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार की दुकान लगाई गई जो कि बच्चों के लिए बहुत ही आवश्यक और आकर्षक थी। ताकि वह सीखने के साथ-साथ मनोरंजन भी कर सकें और उन्हें सीखने का सुखद अनुभव प्राप्त हो सके। क्योंकि जीवन में समय आने पर हमेशा बच्चों को हर परिस्थिति में ढालने का अनुभव प्राप्त हो सके। बाल मेला में बच्चों के स्टाल में बर्गर, समोसे, भेलपुरी, पाव भाजी, कोल्ड ड्रिंक तथा विभिन्न प्रकार के गेम्स आदि के स्टाल भी लगाए गए। जिसमें अभिभावकों और शिक्षकों ने खरीद कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। अभिभावकों ने बहुत ही उत्साह के साथ बच्चों का मनोरंजन भी किया उनको हर तरह की स्टाल में लगाने में उनका सहयोग किया जीवन के प्रत्येक कार्य को किस तरह से किया जाए यही सीखाने की कोशिश की जाती है। इस मौके पर विद्यालय की सभी शिक्षकों ने बच्चों का सहयोग और उत्साहवर्धन किया।
इस दौरान श्रीमती राधिका शर्मा, रिंकी अग्रवाल, रेनू सारस्वत, मोहित गौर, भावना, माहौर, रानी कुमारी भारती ढाकरा, पूजा सिसोदिया, सागर वाष्र्णेय, गायत्री, मंजरी शर्मा, राजेश गोस्वामी, नीलम वशिष्ठ, निशा कुरैशी, कविता शर्मा, प्रीति कौशल, शीतल शर्मा, राखी गौर, ज्योति शर्मा, कमल गिरी, शिवांश ने नीतू सिंह, नीलम सिंह, नूतन सिंह, मिस्टर मेहंदी, हसन सर आदि सभी मौजूद रहे और सभी ने खूब खरीदारी कर बच्चों का उत्साह वरदान किया।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर