Explore

Search
Close this search box.

Search

September 10, 2024 12:41 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस- 2 सितम्बर। द कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में एक उत्कृष्ट जनरल नॉलेज (जी.के.) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूल के छात्रों ने उत्साह से भाग लिया। यह प्रतियोगिता छात्रों के ज्ञान को बढ़ाने और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।
प्रतियोगिता में कक्षा 5 से 10 तक के छात्रों ने भाग लिया। जिन्होंने विभिन्न विषयों पर आधारित प्रश्नों का उत्तर देकर अपनी जानकारी का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का संचालन स्कूल के डायरेक्टर रामेश्वर उपाध्याय ने किया और इसमें छात्रों की सक्रिय भागीदारी ने कार्यक्रम को सफल बनाया। जिसमें छात्रों की उपस्थिति संख्या 936 रही। स्कूल के प्रधानाचार्य ने प्रतियोगिता के समापन पर कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ बच्चों के बढ़ते ज्ञान और आत्मविश्वास को न केवल बढ़ावा देती हैं, बल्कि उन्हें एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए भी तैयार करती हैं। छात्रों ने इस आयोजन की सराहना की और भविष्य में ऐसे और कार्यक्रमों के आयोजन की मांग की। इस प्रतियोगिता ने न केवल छात्रों के ज्ञान को परखने का अवसर प्रदान किया, बल्कि उन्हें विभिन्न विषयों में अपने कौशल को सुधारने की प्रेरणा भी दी।
कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा, जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर