हाथरस-21 अगस्त। एसओजी टीम व थाना चन्दपा एंव थाना हाथरस जंक्शन पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में थाना चन्दपा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कैमार में फायरिंग करने वाले 1आरोपी को पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त घायल अवस्था में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक मोटरसाईकिल एवं घटना में प्रयुक्त 1 अवैध पौनिया, 3 जिन्दा व 1 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किये हैं।
उल्लेखनीय है कि गत 20 अगस्त को सोशल मीडिया के माध्यम से मोटर साईकिल सवार कुछ लोगों द्वारा असलहा के साथ फायरिंग किये जाने का वायरल वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया था। जिसके बारे में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि कल रात ग्राम कैमार में दो गुटों द्वारा आपसी फायरिंग (एक दूसरे के ऊपर) की गई है। जिसके आधार पर थाना चन्दपा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त वायरल वीडियो का त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सादाबाद के नेतृत्व में टीमों का गठन कर वीडियो में असलहा के साथ दिख रहे व्यक्तियों की जल्द से जल्द पहचान कर गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना चन्दपा को निर्देशित किया गया तथा एसओजी सर्विलांस टीम व थानाध्यक्ष हाथरस जंक्शन को भी लगाया गया था। जिसके क्रम में गठित टीमों के कठिन परिश्रम व अथक प्रयासोपरान्त थाना चन्दपा पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना चन्दपा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कैमार में हुई फायरिंग की घटना का सफल खुलासा करते हुए बीती रात्रि को थाना चन्दपा पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा गढी जैनी से परसारा रोड पर पुलिस मुठभेड के उपरान्त आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में 1 आरोपी घायल हो गया है। पुलिस द्वारा घायल आरोपी को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 1 अवैध पौनिया व 3 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 1 खोखा कारतूस (घटना में प्रयुक्त) एवं एक पैशन मोटरसाइकिल बिना नं. बरामद की गई है।
पुलिस के मुताबिक उक्त घटना में शेष आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीमों द्वारा लगातार कांबिंग करते हुए सार्थक प्रयास किये जा रहे है, जिनकी शीघ्र ही गिरफ्तारी की जायेगी। गिरफ्तार आरोपी रामू पुत्र बन्टू निवासी नगला अलिया थाना हाथरस जंक्शन है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्रीमती सुनीता मिश्रा थाना चन्दपा मय टीम, निरीक्षक गिरीशचन्द्र प्रभारी एसओजी टीम व एसआई योगेश सिंह थाना प्रभारी हाथरस जंक्शन शामिल थे।
लेटेस्ट न्यूज़
जुए में दो पक्ष भिड़े, जमकर चले लाठी डंडे एवं हुआ पथरावःआधा दर्जन हुए घायल
December 6, 2024
6:24 pm
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौतःआरोप
December 4, 2024
6:46 pm
62 वर्षीय वृद्ध ने 8 वर्षीय बालक के साथ किया कुकर्म
December 4, 2024
6:25 pm
पिता ने बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की कराई रिपोर्ट दर्ज
December 4, 2024
6:08 pm
कैमार फायरिंग में आरोपी पुलिस मुठभेड़ में दबोचाःघायलःफरार की तलाश
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email