Explore

Search
Close this search box.

Search

September 14, 2024 5:43 am

लेटेस्ट न्यूज़

कैमार फायरिंग प्रकरण में एक और आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस- 21 अगस्त। थाना चन्दपा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कैमार में फायरिंग करने के अभियोग मे प्रकाश मे आये दूसरे आरोपी रिषभ उर्फ कान्हा को गिरफ्तार कर लिया है।जबकि बीती रात्रि को ही थाना क्षेत्र के ग्राम कैमार में फायरिंग करने वाले 1 आरोपी रामू को पुलिस मुठभेड़ के उपरांत गिरफ्तार किया गया था। जिसके कब्जे से 1 अवैध पौनिया व कारतूस बरामद हुआ था ।।
गांव कैमार में फायरिंग का सोशल मीडिया के माध्यम से मोटरसाईकिल सवार कुछ लोगों द्वारा असलहा के साथ फायरिंग की वायरल वीडियो पुलिस के संज्ञान में आयी थी । जिसके बारे में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि ग्राम कैमार में दो गुटों द्वारा आपसी फायरिंग (एक दूसरे के ऊपर) की गई है । जिसके आधार पर थाना चन्दपा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
उक्त वायरल वीडियो का त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सादाबाद के नेतृत्व में टीमों का गठन कर वीडियो में असलहा के साथ दिख रहे व्यक्तियों की जल्द से जल्द पहचान कर गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना चन्दपा को निर्देशित किया गया तथा एसओजी/सर्विलांस टीम को भी लगाया गया था । जिसके क्रम में आज थाना चन्दपा पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा पुलिस मुठभेड के उपरान्त आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में 1 आरोपी घायल/गिरफ्तार किया है। इसी क्रम मे प्रकाश मे आए एक अन्य आरोपी रिषभ उर्फ कान्हा पुत्र कुँवरसैन ग्राम बौझिया पंचायन नगला अलिया थाना हाथरस जंक्शन को पैकवाडा जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है। उक्त घटना में शेष आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीमों द्वारा सार्थक प्रयास किये जा रहे है । शीघ्र ही गिरफ्तारी की जायेगी ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्रीमती सुनीता मिश्रा थाना चन्दपा मय टीम शामिल थी ।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर