सिकंद्राराऊ-3 अगस्त। कासगंज रोड स्थित सदलापुल के निकट गत 31 जुलाई को एक तेज रफ्तार कैंटर ने दो कांवड़ियों को रौंद दिया । हादसे में दोनों कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल कांवड़ियों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां से चिकित्सकों ने दोनों कांवड़ियों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घायल कांवड़िया के भाई ने कैंटर चालक के विरुद्ध कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है ।
जितेंद्र कुमार पुत्र कल्याण सिंह निवासी नैनागिर थाना सिरोल जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश ने दर्ज कराई रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि गत 31 जुलाई की रात्रि 12 बजे करीब उसका भाई मनोज कुमार अपने चचेरे भाई डौली पुत्र हरचरण सिंह के साथ सोरों गंगा घाट से कांवड़ लेकर आ रहा था। जैसे ही दोनों कांवड़िया सदलापुल के समीप पहुंचे । तभी एक तेज गति से आ रहे कैंटर की चालक ने तेजी व लापरवाही से चलते हुए दोनों कांवड़ियों में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों कांवड़िया गंभीररूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देकर वाहन चालक वाहन समेत भाग गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायल कांवड़ियों को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। जहां से चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया दिया । जहां उनका उपचार जारी है। घटना की जानकारी होने पर घायल कांवड़ियों के परिजन भी पहुंच गए।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
कैंटर चालक के विरुद्ध घायल कांवड़िया के भाई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email