Explore

Search
Close this search box.

Search

September 17, 2024 8:09 pm

लेटेस्ट न्यूज़

कृष्णमय वातावरण में वाष्र्णेय महिला वेलफेयर समिति ने मनाया नंदोत्सव

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस-2 सितम्बर। शहर के पावन राम मंदिर में वाष्र्णेय महिला वेलफेयर समिति द्वारा नंदोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सिद्धि राधा और निकुंज ने कृष्ण,रक्षित ने बलराम, वान्या ने यशोदा रूप में अपनी अद्वितीय अभिनय क्षमता का परिचय दिया। वाष्र्णेय महिला वेलफेयर समिति द्वारा आयोजित सुंदर आयोजन का आरंभ समिति की अध्यक्ष डिम्पल, सचिव श्वेता, कोषाध्यक्ष पूजा, जिलाध्यक्ष प्रज्ञा, जिला कोषाध्यक्ष ऋचा वाष्र्णेय, जिला सचिव वंदना, उपाध्यक्ष श्वेता, सहसचिव पूजा, सहकोषाध्यक्ष शिल्पी द्वारा दीप प्रज्वलित कर और समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए किया गया। मंदिर परिसर में सजीव हो उठी- कृष्ण की इस अनुपम लीला ने सभी भक्तों के हृदय में भक्ति और प्रेम की अनूठी धारा प्रवाहित कर दी। कार्यक्रम के दौरान सभी राधा-कृष्ण की भक्ति में खो गए और पूरा वातावरण कृष्णमय हो गया। मंदिर प्रांगण में बिखरी भव्यता, मंत्रमुग्ध कर देने वाला संगीत, और पारंपरिक वेशभूषा ने इस आयोजन को एक अलौकिक स्वरूप प्रदान किया। सजीव नृत्य और गीतों से सजी प्रस्तुतियों ने महिलाओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजनों और गीतों की स्वर लहरियों पर नाचती हुईं महिलाओं की टोली ने वातावरण में आनंद और उल्लास का समा बांध दिया। संगीतमय धुनों पर थिरकते कदमों ने जैसे समय को भी थाम लिया और हर ओर केवल-कृष्ण के दिव्य नंद उत्सव की गूंज सुनाई देने लगी। समिति की अध्यक्ष ने कहा कि इस अभूतपूर्व पहल ने न केवल सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने का कार्य किया, बल्कि समस्त समाज को एक सूत्र में बांधने का भी सराहनीय प्रयास किया। इस आयोजन ने सभी के मन में शांति, प्रेम और भक्ति का संचार कर दिया और कार्यक्रम के समापन तक हर कोई इस अनुपम आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा करता नजर आया। इस मौके पर सविता आशु, रेशु, रचना, प्रीति, इंद्रा, शिखा, सरिता ,अंजु ,शीतल, पूजा, नीलम, लक्ष्मी ,टीना, खुशबू, नितिशा, पल्लवी, वर्षा, नीलम मौजूद थीं।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर