हाथरस-17 अगस्त। विकास खंड मुरसान परिसर में उप कृषि निदेशक हंसराज द्वारा आयोजित विकास खंड स्तरीय खरीफ गोष्ठी का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय ने फीता काटकर किया।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय ने गोष्टी को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि विभाग के अधिकारियों से सरकार के द्वारा किसान हित में संचालित समस्त कृषि योजनाओं का लाभ कृषको को उपलब्ध कराने के साथ ही अच्छी गुणवक्ता का उर्वरक, बीज एवं कीट रसायन समय से उपलब्ध कराए जाएं।
जनपद में जिला सहकारी बैंक स्थापित करने हेतू कृषकों को आश्वासन दिया गया कि गोष्ठी में सभी विभागों के अधिकारियों को प्रतिभाग कराये जाये। पीएम किसान सम्मान निधि योजना में कृषकों की समस्याओं का समाधान समय से निस्तारण कराया जाय। गोष्ठी में कृषकांे को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किया गया। भारत विभाजन विभीषिका पर दो मिनट मौन रखा गया। रामेश्वर उपाध्याय ने किसान भाइयों को संबोधित करते हुए उन्हें कृषि विभाग की योजनाआंे -पीएम किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, कृषि यंत्रीकरण, पीएम कुशुम, आदि योजनाओ की विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह, सहायक विकास अधिकारी कृषि, आईएसबी, कृषि विभाग के एसएमएस, प्राविधिक सहायक, एटीएम, बीटीएम, ग्राम प्रधान नगला गोपी, गौजिया, प्रगतिशील कृषक गेंदा सिंह रावत, चंद्रभान सिंह एंव समस्त किसान बंधु मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
किसान हित में संचालित योजनाओं का किसानों को मिले लाभ-रामेश्वर
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email