Explore

Search
Close this search box.

Search

October 9, 2024 10:43 pm

लेटेस्ट न्यूज़

किसानों ने एसडीएम को सौंपा किसानों की समस्याओं भरा पत्र

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारतीय सरकार नीति आयोग द्वारा संबद्ध भारतीय कृषि एवं स्वास्थ्य विकास संस्थान ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने किसानों की ज्वलंत समस्याओं से भरा एक पत्र एसडीएम को सौपा है।
बुधवार को अपने पत्र में ट्रट के पदाधिकारियों ने कहा है कि भारी वर्षा के कारण किसानो की धान, बाजरा, गोभी, मिर्च, टमाटर, एवं पशुओं के हरे चारे की फसल को भारी नुकसान हुआ है जिससे किसान को लागात के अनुरूप भी फसल का मुनाफा नहीं मिल सका है। किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है, पदाधिकारियों ने एसडीएम से किसानों के फसल की गांव भीम नगरिया, दरकौली, विघैपुर, विलखौरा, कलां और खुर्द, भोजगढी, समामई, पढील, तिलौठी, बिजहारी, सिंघर्र, भूतपुरा, अजरोई, गोपालपुर, नगला भंभूजाट, अकबरपुर सीकुर, नदौना आदि तहसील के क्षेत्र के गांव में सर्वे कराकर किसानो के नुकसान की भरपाई कराने की गुहार लगाई है। इस दौरान ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष दुष्यन्त शर्मा, बलभद्र शर्मा, अनिल उपाध्याय, सूरज सिंह, भगवान सिंह, रूपेद्र पाठक, विवेक पाठक, मोनू तिवारी, रमेश चद्र आदि किसान और पदाधिकारी मौजूद थे।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर