ग्रामीणों ने एक युवक को मौके पर पकड़ा, दूसरा भाग निकला सिकंदराराऊ। थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव हीरापुर से दो युवक एक किशोर को पीटने के लिए रविवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव टीकरी कला में लेकर पहुंचे । ग्रामीणों ने किशोर को पिटता देख दोनों युवकों को पकड़ने के लिए घेराबंदी कर दी । इस दौरान ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ लिया और दूसरा भाग जाने में सफल रहा । ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया । पकड़े गए युवक से पूछताछ करने में जुट गई है । योगेश कुमार पुत्र मनोज कुमार निवासी गांव हीरापुर थाना अकराबाद जिला अलीगढ़ को रविवार की सुबह गांव के ही ममेंद्र कुमार पुत्र विशम्बर सिंह , पवन कुमार पुत्र भूरे सिंह पीटने के लिए जबरन बाइक पर बैठाकर रविवार की सुबह गांव टीकरी कला एक खेत में लेकर पहुंचे । जहां दोनों युवक किशोर के साथ मारपीट कर रहे थे । किशोर की चीख पुकार सुनकर आस पास खेतों पर कार्य कर रहे लोग मौके पर पहुंच गए । ग्रामीणों को आता देख दोनों युवक किशोर को छोड़कर भागने लगे । ग्रामीणों ने घेरा बंदी कर ममेंद्र को पकड़ लिया । इस दौरान पवन भाग जाने में सफल रहा । ग्रामीणों ने युवक को पुलिस को सौप दिया ।