मोटा अनाज और हरी सब्जियों का नियमित करें प्रयोग-भीष्म पाल सिंह कुशवाहा
सासनी-24 अक्टूबर। संविलियन विद्यालय समामई में सासनी विज्ञान क्लब ने राष्ट्रीय खाद्य दिवस मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सासनी डॉ.चतुर सिंह एवं पूर्व सदस्य माध्यमिक सेवा चयन आयोग उत्तर प्रदेश भीष्म पाल सिंह कुशवाहा रहे। विशिष्ट अतिथि राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका डॉ.सतना रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक रुद्रदत्त शर्मा ने की एवं संचालन डॉ.पुष्पेंद्र सिंह ने किया।
भीष्म पाल सिंह ने बताया कि हमें मोटी अनाज तथा हरी सब्जियों का का सेवन नियमित रूप से करना चाहिए तथा डॉ.चतुर सिंह ने बच्चों को कुपोषण के बारे में विस्तृत से समझाया और उन्हें आयरन और कैल्शियम युक्त भोजन करने की सलाह दी। फरीन, पवित्रा तथा निधि द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विद्यालय में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने संतुलित आहार, पोषक तत्व, कुपोषण, मोटा अनाज, दाल, मसाले, मेवा, भोजन परीक्षण की विधियां, कुपोषण से होने वाले रोग आदि विषयों पर पोस्टर बनाए विजयी प्रतिभागियों राधिका, अलशिफा, आरुषि, भावना, श्वेता, गुड़िया, लव, सागर, विशाल, इशांत, कन्हैया, तरुन, मनीष, तनुज, पीयूष एवं युवराज को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही ऑनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें देश-विदेश की सैकड़ो विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में रिक्शन नायर मलेशिया, वरदी चंद्र सूर्यवंशी मध्य प्रदेश, देवेंद्र बाघेला मध्य प्रदेश, मनोज पाल मुरादाबाद, कृष्णा गुजरात, अर्जुन तेलंगाना, शिवकुमार छत्तीसगढ़, यथार्थ उत्तराखंड, कोंडूर वेंकटेश्वर लू आंध्र प्रदेश, कनिक्शरा दिल्ली, निशा सक्सेना इटावा आदि का सराहनीय सहयोग रहा।